ऋचा चड्ढा को उस समय भरी बारिश में पैदल चलना पड़ा जब उनकी गाड़ी खराब हो गई. उन्हें फोन नेटवर्क डाउन होने और ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने की वजह से यह फैसला लेना पड़ा. उन्हें जुहू एसएनडीटी से जुहू होटल तक पैदल चलना पड़ा. उन्हें अपनी चॉक ऐंड डस्टर की शूटिंग ले लिए जाना था.
सूत्र बताते हैं कि फिल्म जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहीं
ऋचा सुबह नौ बजे सेट पर पहुंचना था. लेकिन तेज बारिश की वजह से वह ट्रैफिक में फंस गईं और सड़क पर पानी जमा हो गया. उनकी गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हुई. उन्होंने कैब बुलाने की कोशिश लेकिन नेटवर्क डाउन था. फिर
उन्हें डेढ़ किलोमीटर चलकर जाना पड़ा. इस तरह शूटिंग दोपहर को शुरू हो सकी.
फिल्म के डायरेक्टर जयंत गिलातर बताते हैं, “ऋचा बहुत बहादुर लड़की है. जब वे सेट पर पहुंचीं तो कांप रही थीं. लेकिन फिर सब नॉर्मल हो गया.” इस फिल्म में शबाना आजमी, जूही चावला और जरीना वहाब लीड रोल में हैं. फिल्म 4 सितंबर को रिलीज हो रही है.