Advertisement

बॉयफ्रेंड अली फज़ल संग कब शादी करेंगी ऋचा चड्ढा? बताए मैरिज प्लान

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फज़ल बीते दो सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. एक नए इंटरव्यू में ऋचा ने अपने मैरिज प्लान्स के बारे में बताया.

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ऋचा चड्ढा और अली फज़ल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फज़ल बीते दो सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने 74 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों ने एक साथ रेड कार्पेट पर वॉक कर लोगों को सरप्राइज किया था. तब से अब तक बॉलीवुड के इस कपल को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता रहा है.

Advertisement

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा से उनके बॉयफ्रेंड अली फज़ल संग उनकी शादी के प्लान्स के बारे में पूछा गया. इसपर ऋचा चड्ढा ने जवाब दिया, 'हमारी शादी का प्लान करने के लिए पूरी प्रोडक्शन टीम की जरूरत है. अली और मेरी प्रोडक्शन टीम को एक साथ आना होगा, क्योंकि फिलहाल हम दोनों काफी बिजी हैं.'

ऋचा ने आग बताया, 'इन दिनों अली को महीने में 5 दिन भी खुद के लिए ठीक से नहीं मिलते हैं. ऐसा नहीं है कि हमें कमिटमेंट करने में डर लगता है. लेकिन हम दोनों काफी बिजी हैं. हमें एक दूसरे से मिलने का भी टाइम नहीं मिलता है.'

ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, 'कभी ऐसा होता है कि एक महीने में अली और में सिर्फ दो बार ही मिल पाते हैं. कभी-कभी अंधेरी से बांद्रा  तक की दूरियां भी लॉन्ग डिस्टेंस की तरह लगती हैं. अली सुबह-सुबह शहर में आते हैं और मेरी मॉर्निंग शिफ्ट होती है. इसलिए हम लोग एक दूसरे के साथ सिर्फ वीडियो कॉल ही कर पाते हैं. ऐसी परिस्थितियों में हम शादी के बारे में कैसे सोच सकते हैं.'

Advertisement

इंटरव्यू में ऋचा से पूछा गया कि वो दोनों एक दूसरे के साथ किस तरह टाइम स्पेंड करते हैं. इसपर उन्होंने बताया, 'अली मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं जहां भी होती हूं वो मुझे सरप्राइज देने आ जाते हैं. हम दोनों जब भी एक दूसरे के साथ होते हैं, हम कई सारी फन एक्टिविटीज करते हैं. इनमें कुकिंग करना, फिल्म देखना, वर्क आउट करना शामिल है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement