Advertisement

ऋषभ पंत के बचाव में उतरे रिकी पोंटिंग, कहा- जल्द करेंगे वापसी

विराट कोहली कह चुके हैं कि केएल राहुल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बने रहेंगे. कोहली ने कहा कि वह टीम में वैसा ही संतुलन बनाए रखते हैं, जैसे 2003 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने कर दिखाया था.

Rishabh Pant Rishabh Pant
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

  • ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर अब रिकी पोंटिंग बचाव में उतरे हैं
  • विकेटकीपिंग के तौर पर केएल राहुल के प्रदर्शन ने दबाव बनाया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और वह जल्द ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे.

ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं और पोंटिंग इस टीम के कोच हैं. उन्होंने कहा कि वह पंत के साथ आगामी लीग में काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

पोंटिंग ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'ऋषभ पंत एक बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं. मैं आईपीएल के आगामी लीग में उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हूं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह बहुत जल्दी ही भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे.'

राहुल के प्रदर्शन से पंत पर दबाव

पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में चोटिल हो गए थे और उनकी जगह लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था और राहुल तब से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ...सिर्फ एक जीत, और न्यूजीलैंड में इतिहास रच देगी 'विराट की सेना'

टीम प्रबंधन ने न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में पंत की जगह राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. राहुल ने दोनों मैचों में लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

विकेटकीपर राहुल से खुश हैं कोहली

टीम इंडिया में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखने का फॉर्मूला सफल होने के बाद ऋषभ पंत के लिए वापसी की राह और भी मुश्किल हो गई है. ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने विकेटकीपिंग और बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया.

कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि केएल राहुल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बने रहेंगे. कोहली ने कहा कि वह टीम में वैसा ही संतुलन बनाए रखते हैं, जैसे 2003 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने कर दिखाया था. केएल राहुल के खेलने से टीम इंडिया एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement