Advertisement

दिल्ली-NCR में अगले 24 घंटे में बारिश, स्मॉग छटेगा-बढ़ेगी ठंड!

दिल्ली और एनसीआर में स्मॉग की परेशानी जल्दी ही दूर होने वाली है. जी हां, यह दावा मौसम विभाग ने किया है. जानिये कब मिलेगा स्मॉग से छुटकारा...

दिल्ली में स्मॉग दिल्ली में स्मॉग
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

दिल्ली और एनसीआर में स्मॉग की परेशानी जल्दी ही दूर होने वाली है. जी हां, यह दावा मौसम विभाग ने किया है. मौसम विभाग ने दावा किया है कि उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने दस्तक दी है, जिसकी वजह से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अंगड़ाई ले ली है. मौसम विभाग का कहना है कि इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले तीन-चार दिनों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में ठंड दस्तक दे देगी.

Advertisement

स्मॉग से निजात

पिछले 1 हफ्ते से कोहरे और कुहासे से परेशान रहे दिल्ली वालों के लिए यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस साफ हवा की सौगात लेकर आ रहा है. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में हवाएं शुरू हो चुकी हैं. अगले 24 से 48 घंटे में यहां पर बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हवाओं के रफ्तार पकड़ने और बारिश होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों से स्मॉग नदारद हो जाएगा.

16 नवंबर से दिल्ली में बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक मौसम की एक गतिविधि देखी जाएगी. जब यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस आगे निकल जाएगा तो दिल्ली-एनसीआर में रात के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसा अनुमान है कि यहां पर रात के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएंगे. इसका सीधा सा मतलब यह है कि दिल्ली वाले कंबल और रजाई का इंतजाम कर लें. 16 तारीख से दिल्ली में सर्दी दस्तक दे देगी.

Advertisement

15 और 16 नवंबर को बर्फबारी

मौसम विभाग के डीजीएम डॉक्टर देवेंद्र प्रधान के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 14 नवंबर से कई इलाकों में मौसम करवट ले लेगा और यहां पर कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा.  बारिश और बर्फबारी का यह दौर 15 और 16 तारीख को भी जारी रहेगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 15 और 16 नवंबर को कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी देखी जाएगी. 16 नवंबर के बाद पहाड़ी इलाकों में इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही बारिश और बर्फबारी थम जाएगी. जब यह वेदर सिस्टम आगे निकल जाएगा तो पहाड़ी इलाकों में रात के तापमान में तेज गिरावट देखी जाएगी.

स्मॉग पूरी तरह होगा खत्म

मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजस्थान के उत्तरी इलाके में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक बारिश का सिलसिला बना रह सकता है. इसी के साथ पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में इस दौरान रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हवाओं के चलने और बारिश होने से पंजाब और हरियाणा में स्मॉग पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement