Advertisement

मजबूत डॉलर से सोने की कीमतों में गिरावट की आशंका

मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1200 डॉलर प्रति औंस के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. स्पॉट मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हो रही है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत पर मजबूत होते डॉलर का सीधा असर पड़ रहा है. मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1200 डॉलर प्रति औंस के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. स्पॉट मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हो रही है.

हालांकि सोमवार को अमेरिकी और लंदन के बाजार बंद रहने के कारण कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है. ग्लोबल फॉरेक्स मार्केट पर अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के कयास से डॉलर इंडेक्स पिछले एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट के असर पर भारतीय घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में स्थिरता दिखाई दे रही है.

Advertisement

वहीं घरेलू बाजार के जानकारों का मानना है कि शादी-विवाद का समय खत्म हो रहा है जिसके चलते अगले कुछ महीनों तक सोने की डिमांड में कमी देखने को मिलेगी. लिहाजा आने वाले दिनों में सोने की कीमतें मौजूदा स्तर से और गिरावट देख सकती है.

वहीं, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंगलवार को कंज्यूमर कॉन्फिडेंस, न्यू होम सेल्स, सर्विस पीएमआई और ड्यूरेबल गुड्स के आंकड़े आने वाले हैं. इन आंकड़ों पर अमेरिका के साथ-साथ दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं और सोने की आगे की चाल यह आंकड़ों निर्धारित करेंगे.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अमेरिकी फेड प्रमुख जेनेट एलन के बयान के बाद मौजूदा साल के अंत तक अमेरिकी सेंट्रेल बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है. इसके चलते प्रमुख एनॉलिस्टों का मानना है कि तीसरी तिमाही में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ेगा और इस दौरान ब्याज दरों में इजाफे से डॉलर अधिक मजबूत होने की पूरी संभावना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement