Advertisement

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 जल्द होगा डिलिवर!

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 लॉन्च करने का दावा करने वाली कंपनी ने एक और दावा किया है. इस बार कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को बना लिया गया है और इस महीने के आखिर से इसकी  डिलिवरी शुरू होगी.

Freedom 251 Freedom 251
Munzir Ahmad
  • ,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

दुनिया का सबसे सस्ता 251 रुपये वाले फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के 2 लाख युनिट्स बनकर तैयार हो गए हैं. नोएडा की स्टार्टअप रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उस पर ऐसे आरोप लगाए गए कि इस कीमत पर फोन उपलब्ध नहीं किया जा सकता और कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन आखिरकार कंपनी ने फोन तैयार कर लिए हैं.

Advertisement

कंपनी के फाउंडर और सीईओ मोहित गोयल ने कहा, 'कंपनी अपना वादा पूरा करने में सफल रही है. हम करीब दो लाख फ्रीडम 251 फोन के साथ तैयार हैं' उनके मुताबकि पहले चरण की सप्लाई (दो लाख) करने के बाद फिर से इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

कंपनी ने इस साल फरवरी के मिड में और 30 जून से पहले 25 लाख फोन स्पालाई करने की योजना बनाई थी. बता दें कि कंपनी को तीन दिन के अंदर सात करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट मिले और आखिरकार कंपनी के पेमेंट गेटवे ने काम करना बंद कर दिया.

32 इंच की एचडी टीवी 10 हजार रुपये में
कंपनी जुलाई के पहले हफ्ते में 32 इंच की हाई डेेफिनिशन एलईडी टेलीविजन भी लांच करेगी और इसका नाम भी फ्रीडम ही रखा गया है.

Advertisement

कंपनी के फाउंडर ने कहा, 'यह भारत का सबसे सस्ता टेलीविजन सेट होगा, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. सिर्फ दो दिन के अंदर यह लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए आने वाले दिनों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement