Advertisement

रियो ओलम्पिक की उल्टी गिनती शुरू एक अगस्त से नौ अगस्त तक चलेगा जश्न

ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में अगले साल होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए एक वर्ष पूर्व की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस मौके पर ओलम्पिक आयोजकों ने नौ दिन के जश्न का कार्यक्रम बनाया है.

रियो 2016 लोगो रियो 2016 लोगो
aajtak.in
  • रियो डि जेनेरियो,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में अगले साल होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए एक वर्ष पूर्व की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस मौके पर ओलम्पिक आयोजकों ने नौ दिन के जश्न का कार्यक्रम बनाया है.

साउथ अमेरिका का पहला ओलम्पिक
गौरतलब है कि किसी दक्षिण अमेरिकी देश में होने वाला यह पहला ओलम्पिक आयोजन होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'एक से नौ अगस्त के बीच रियो में ओलम्पिक के अभ्यास के तौर पर तीन स्पर्धाएं खेली जाएंगी तथा ओलम्पिक की उल्टी गिनती शुरू होने का रंगारंग समारोह में जश्न मनाया जाएगा. राज्य सरकार इस दौरान सांस्कृतिक मेला का भी आयोजन करेगी. रियो के कोपाकाबाना में शनिवार-रविवार को ट्रॉयथलॉन स्पर्धा के साथ समारोह की शुरुआत होगी, जिसके जरिए रियो ओलम्पिक में छह खिलाड़ी प्रवेश हासिल कर सकेंगे.

Advertisement

आईओसी अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
बुधवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ उपस्थित रहेंगी. इस रंगारंग समारोह में प्रख्यात स्थानीय कलाकार डियोगो नोगुएरा, रोबर्टा सा और जेका पेगोडिन्हो प्रस्तुतियां देंगे.

-इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement