Advertisement

रियो ओलंपिक से पहले बांटी गई मच्छर से बचाने वाली क्रीम

रियो ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने जीका वायरस के प्रकोप से खेल आयोजन को दूर रखने की तैयारी कर ली है. समिति ने 19-24 फरवरी के बीच होने वाले फीना डाइविंग वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम दी है.

रियो ओलंपिक 2016 रियो ओलंपिक 2016
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

रियो ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने जीका वायरस के प्रकोप से खेल आयोजन को दूर रखने की तैयारी कर ली है. समिति ने 19-24 फरवरी के बीच होने वाले फीना डाइविंग वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम दी है.

चीनी डाइविंग टीम प्रबंधक झाउ जिहोंग के अनुसार, ‘आयोजन समिति ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उन्हें क्रीम और जीका वायरस के प्रति जागरूकता प्रदान की है. समिति का कहना है कि वह आयोजन स्थल को भी प्रतिदिन साफ करवाएगी ताकि यहां कोई मच्छर न पनप सके.’

Advertisement

यह वर्ल्ड कप मारिया लेंक एक्वेटिक सेंटर में इस सप्ताह 19 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगा. 49 देशों के 272 एथलीट इस प्रतिस्पर्धा में 88 बिंदुओं को पूरा करेंगे.

इस दौरान ब्राजील में जीका वायरस ने एथलीट और पर्यटकों के बीच भय उत्पन्न कर दिया है. यहां साल 2015 से करीब 15 लाख लोग जीका वायरस से प्रभावित हुए हैं.

एक तरफ जहां इस वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों में बहुत सामान्य बुखार के लक्षण होते हैं वहीं इससे प्रभावित गर्भवती महिला की संतान में इसका काफी बुरा प्रभाव देखने को मिलता है.

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement