Advertisement

Rio Olympic : आज से बैडमिंटन मुकाबले शुरू, भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे दम

रियो में गुरूवार से बैडमिंटन मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पूरे देश को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से पदक की पूरी उम्मीद है. लंदन ओलंपिक में सायना नेहवाल को ब्रांज मेडल जीता था.

पी.वी सिंधू और श्रीकांत पी.वी सिंधू और श्रीकांत
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:16 AM IST

रियो में गुरूवार से बैडमिंटन मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पूरे देश को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से पदक की पूरी उम्मीद है. लंदन ओलंपिक में सायना नेहवाल को ब्रांज मेडल जीता था. लिहाज इस बार कम से कम दो पदक की उम्मीद, भारतीय बैडमिंटन दल से की जा रही है. ये पहला मौका है जब भारत के सात बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

लंदन ओलंपिक में सायना नेहवाल ने जीता था कांस्य पदक
लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली देश की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक अपने नाम कर चुकीं पी. वी. सिंधू ने महिला एकल के लिए क्वालीफाई किया है. इसके अलावा पुरुष सिंगल्स मुकाबलों में किदाम्बी श्रीकांत भारत की दावेदारी पेश करेंगे.

डबल्स मुकाबलों में भारत की दावेदारी
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी पदक दिलाने की कोशिश करेंगे. वहीं एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल में भारत की तरफ से दावेदारी पेश करेंगी. हालांकि, मिश्रित युगल में भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में क्वालिफाई नहीं कर सके.

बैडमिंटन से पदक की आस
भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा पर किसी को भी शक नहीं है. भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में काफी सुधार किया है. सायना इस बार अपने पदक का रंग बदलने को बेताब हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर एक सायना शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही हैं. इस साल उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था और आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था. सायना का मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी लोहायन्नी विसेंटे से होगा.

Advertisement

उलटफेर करने के लिए जानी जाती हैं सिंधू
लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली सिंधू ने अपने हालिया खेल से भारत की उम्मीद जगाई है. उन्होंने भारतीय टीम के कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में कड़ा अभ्यास किया है. सिंधु अपने पहले मैच में ग्रुप-एम में हंगरी की लॉरा सारोसि से भिड़ेंगी.

ज्वाला और अश्विन में है दम
भारत की टॉप महिला युगल जोड़ी ज्वाला और अश्विनी से भी पदक की उम्मीद है. हालांकि इन दोनों को पहला मैच कड़े प्रतिद्वंद्वी के साथ खेलना है. यह भारतीय महिला जोड़ी विश्व की सर्वोच्च वरीय जोड़ी जापान की ए. ताकाशाशी और एम. माटसुटोमो का सामना करेगी. मनु और सुमीत भी पदक के लिए काफी पसीना बहा रहे हैं. इस साल उन दोनों ने कुछ ग्रांप्री. टूर्नामेंट भी अपने नाम किए हैं. यह भारतीय पुरुष युगल जोड़ी इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेन्द्र सेतीआवान के खिलाफ रियो में अपने अभियान का आगाज करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement