Advertisement

Rio: बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल में पदक से चूके, चौथे स्थान से करना पड़ा संतोष

अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. जबकि लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. गगन क्वालिफाइंग राउंड से बाहर हुए.

अभिनव बिंद्रा अभिनव बिंद्रा
अमित रायकवार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

रियो में भारत की उम्मीदों को एक और बड़ा झटका लगा है. अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में तो पहुंचे, लेकिन पदक के लिए जगह नहीं बना पाए. शानदार खेल के बावजूद उन्हें चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. फाइनल में बिंद्रा ने 163.8 का स्कोर लगाया.

वहीं दूसरी तरफ 10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड मेडल इटली के निकोल कैम्प्रियानी के नाम रहा. फाइनल में उन्होंने 206.1 का स्कोर बनाया. दूसरे नंबर पर रहे युक्रेन के सरही कुलिश उन्होंने 204.6 प्वाइंट्स के साथ सिल्वर मेडल मिला. ब्रांज मेडल रूस के वलादीमीर मासलेननकोव को मिला. उन्होंने 184.2 का स्कोर बनाया.

Advertisement

बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट बिंद्रा ने क्वालिफाइंग राउंड में पहली सीरीज में 104.3, दूसरी में 105.9, चौथी में 103.8 पांचवीं में 102.1 और आखिरी सीरीज में में 105.2 अंक बनाए. उन्होंने कुल 625.7 अंक हासिल किए और वें 7वें नंबर पर रहे.

गगन नारंग आउट
10 मीटर एयर राइफल में भारत को पहला झटका गगन नारंग के रूप में लगा था. गगन क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गए थे. गगन नारंग ने पहली सीरीज में 105.3 और दूसरी में 104.5 अंक हासिल किए. लेकिन तीसरे में उन्हें 102.1, चौथी में 103.4, पांचवीं में 101.6 और छठी में 104.8 अंक हासिल हुए. उनका कुल स्कोर रहा 621.7 और वे 23वें नंबर पर रहे. क्वालिफाइंग राउंड से 8 शूटरों को फाइनल के लिए क्वालिफाइ करना था. बिंद्रा छठे और नारंग 23वें नंबर पर रहे.रियो ओलंपिक में भारत को पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद निशानेबाजों से थी. लेकिन एक बार एक भारतीय शूटर निराश करते रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement