Advertisement

Rio Olympic: तैराकी में भारतीय चुनौती खत्म शिवानी, साजन पहले दौर से बाहर

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए रियो ओलंपिक के तीसरे दिन तैराकी से भी निराशाजनक खबर आई. सजन प्रकाश और शिवानी कटारिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. साजन प्रदर्शन पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा से क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर हो गए

साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया रियो ओलंपिक से बाहर साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया रियो ओलंपिक से बाहर
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए रियो ओलंपिक के तीसरे दिन तैराकी से भी निराशाजनक खबर आई. सजन प्रकाश और शिवानी कटारिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. साजन प्रदर्शन पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा से क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर हो गए. महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं से शिवानी कटारिया ने निराश किया. शिवानी जहां 43 प्रतिभागियों में 41वें स्थान पर रहीं, वहीं सजन प्रकाश 29 प्रतिभागियों में 28वें स्थान पर रहे

Advertisement

शिवानी ने दो मिनट 9.30 सेकेंड का समय निकाला और शीर्ष स्थान के साथ अगले दौर में प्रवेश करने वाली अमेरिकी तैराक कैथलीन लेडेकी (1:55.01) से 14.29 सेकेंड पीछे रहीं. वहीं एक मिनट 59.37 सेकेंड का समय निकालने वाले सजन शीर्ष पर रहे हंगरी के टामस केंडेरेसी से 4.64 सेकेंड पीछे रहे. रियो ओलंपिक की तैराकी इवेंट में भारत के यही दो प्रतिनिधि थे, जिनके बाहर होने से तैराकी से भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

हीट-1 में शिवानी दूसरे स्थान पर आईं तो भारत की उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन अगले छह हीट से स्पष्ट होता गया कि शिवानी सहित हीट-1 की कोई भी तैराक आगे नहीं जाने वाली हैं. शिवानी का रिएक्शन टाइम (.78 सेकेंड) हालांकि सबसे खराब रहा. दूसरी ओर सजन प्रकाश ने हीट-1 से ही निराश किया और पांच प्रतिभागियों के बीच वह चौथे स्थान पर रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement