Advertisement

खेल मंत्री विजय गोयल को ओलंपिक आयोजकों ने बताया अभद्र, दी एक्रीडेशन रद्द करने की धमकी

रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने भारत के खेल मंत्री विजय गोयल का एक्रीडेशन रद्द करने की धमकी दी है. आयोजकों का कहना है कि गोयल काफी आक्रामक और अभद्र हैं, और वो बगैर एक्रीडेशन वाले लोगों को आयोजन स्थलों के अंदर प्रवेश कराने का काम कर रहे हैं.

विजय गोयल विजय गोयल
अमित रायकवार
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने भारत के खेल मंत्री विजय गोयल का एक्रीडेशन रद्द करने की धमकी दी है. आयोजकों का कहना है कि गोयल काफी आक्रामक और अभद्र हैं, और वो बगैर एक्रीडेशन वाले लोगों को आयोजन स्थलों के अंदर प्रवेश कराने का काम कर रहे हैं.

खेल मंत्री का एक्रीडेशन कार्ड रद्द करने की धमकी
भारतीय प्रतिधिमंडल के प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे गए पत्र में रियो 2016 आयोजन समिति के कांटिनेंटल मैनेजर सारा पीटरसन ने कहा है कि ऐसा कई बार हुआ है कि गोयल ने गैर मान्यता प्राप्त लोगों को आयोजन स्थलों के अंदर प्रवेश कराने कोशिश की है. यहां तक की मंत्री के साथ मौजूद लोग स्टाफ के साथ काफी अभद्रता के साथ पेश आए हैं. स्टाफ के लोगों ने तो बस उन्हें यह समझाने की कोशिश की है कि उनको बिना मान्यता पत्र के अंदर जाने देने की अनुमति नहीं है. पीटरसन ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद गुरुवार को यह घटना दोहराई गई और आयोजन समिति को इस तरह का व्यवहार पसंद नहीं है और इस कारण भारतीय खेल मंत्री का मान्यता रद्द करना पड़ सकता है

Advertisement

छोटा सा मसला है:राकेश गुप्ता
गुप्ता ने हालांकि कहा कि खेल मंत्री को अपनी सीमाओं का अहसास है और यह अवगत होने पर कि अपनी सीमाओं को बाहर जा रहे हैं, वह अब नियमों के दायरे में रहकर ही कोई काम कर रहे हैं. भारतीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख ने कहा कि अफसोस की बात है कि एक छोटे से मसले को गंभीर मसले की तरह पेश किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement