Advertisement

Rio Olympic: सानिया और रोहन ने बनाई मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह

टेनिस से भारत के लिए एक अच्छी ख़बर आई है. सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी रियो ओलंपिक के मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अपने पहले मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सामंथा स्टोसुर और जॉन पीयर्स को शिकस्त दी.

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना
अमित रायकवार
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

टेनिस से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी रियो ओलंपिक के मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अपने पहले मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सामंथा स्टोसुर और जॉन पीयर्स को शिकस्त दी.

क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय जोड़ी
टेनिस के मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को जबरदस्त टक्कर देगी. हालांकि पहले सेट में जरूर कुछ संघर्ष देखने को मिला, लेकिन भारतीय जोड़ी ने बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया. सानिया और रोहन ने पहला सेट 7-5 से जीता और दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

टेनिस में बंधी उम्मीदें
पहले मुकाबले में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना से जिस तरह का खेल दिखाया है उससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. लेकिन आने वाले मुकाबले आसान नहीं होने वाले हैं. लिहाजा भारतीय जोड़ी को संभलकर खेलने की जरूरत होगी. जिससे पोडियम तक पहुंचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement