Advertisement

Rio Olympic:बॉक्सर विकास कृष्ण यादव ने बनाई अंतिम आठ में जगह

रियो ओलंपिक में भारत के लिए पदक की उम्मीदें बढ़ने लगी है. भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण यादव आंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रहे. विकास ने तुर्की के मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी.

विकास कृष्ण यादव, मुक्केबाज, भारत विकास कृष्ण यादव, मुक्केबाज, भारत
अमित रायकवार/aajtak.in
  • ,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:25 AM IST

रियो ओलंपिक में भारत के लिए पदक की उम्मीदें बढ़ने लगी है. भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण यादव आंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रहे. विकास ने तुर्की के मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी.

विकास ने शुरुआत से ही जोरदार हमले किए
तुर्की के मुक्केबाज ओंडर सिपाल के पास विकास के किसी भी मुक्के का जवाब नहीं था, और वो मुकाबला 3-0 से हर गए. इस जीत के साथ ही विकास ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. जहां उनका मुकाबला उजबेकिस्तान के बॉक्सर बेक्टेमीर मेलकुजिएव से होगा. पदक की दौड़ में बने रहने के लिए विकास को हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. उज्बेक बॉक्सर काफी मजबूत माने जाते हैं लिहाजा उन्हें बेहद ही चौकन्ना होकर खेलना होगा.

विकास का होगा असली 'टेस्ट'
75 किलोग्राम मिडलवेट में भारत के विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक जीता था, दूसरा ओलंपिक खेल रहे विकास को अच्छा खासा अनुभव है कि इस मौके पर दबाव से कैसे निपटा जाता है. विकास के अलावा भारत मनोज कुमार भी अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement