Advertisement

WHO ने खारिज की जीका के कारण ओलंपिक को ब्राजील से शिफ्ट करने की मांग

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को 100 से अधिक प्रमुख डॉक्टर्स और प्रोफेसर्स ने आगामी रियो ओलंपिक खेलों के आयोजन के संबंध में पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर ब्राजील में जीका वायरस के संक्रमण को देखते हुए रियो ओलंपिक खेलों को टाल दिया जाए या उसकी जगह बदल दी जानी चाहिए.

रियो ओलंपिक पर जीका वायरस का खतरा बरकरार रियो ओलंपिक पर जीका वायरस का खतरा बरकरार
केशव कुमार/IANS
  • वाशिंगटन,
  • 28 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को जीका वायरस के संक्रमण के कारण रियो ओलम्पिक खेलों के आयोजन को स्थगित या स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. संगठन ने अपने एक बयान में कहा, 'वर्तमान में हुए मूल्यांकन के आधार पर 2016 ओलम्पिक खेलों को स्थगित या स्थानांतरित करने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीका वायरस के प्रसार में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.' गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को 100 से अधिक प्रमुख डॉक्टर्स और प्रोफेसर्स ने आगामी रियो ओलंपिक खेलों के आयोजन के संबंध में पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर ब्राजील में जीका वायरस के संक्रमण को देखते हुए रियो ओलंपिक खेलों को टाल दिया जाए या उसकी जगह बदल दी जानी चाहिए.

Advertisement

वैश्विक स्वास्थ्य की सबसे बड़ी चिंता
डब्ल्यूएचओ की महानिदेशक मार्गरेट चान को शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने इन खेलों को टालने या स्थानांतरित करने की सिफारिश इस सच्चाई के बावजूद की है कि रियो ओलंपिक को अब टाला नहीं जा सकता और इसकी सफलता पर भी कोई शक नहीं है. पत्र में कहा गया है कि हमारी सबसे बड़ी चिंता वैश्विक स्वास्थ्य है. ब्राजील में फैल रहा जीका वायरस स्वास्थ्य को इस प्रकार हानि पहुंचा सकता है, जो विज्ञान ने आज तक कभी देखा नहीं होगा.

जीका वायरस का केंद्र है ब्राजील
इस पत्र के बाद हालांकि, डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि रियो 2016 ओलंपिक को स्थगित किए जाने या इसे स्थानांतरित किए जाने से जीका वायरस के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे प्रसार में कोई परिवर्तन नहीं होगा. संगठन ने इस पर गौर किया है कि ब्राजील इस वायरस का केंद्र है और इसके लगातार प्रसार के मामले दर्शाने वाले 60 देशों में से एक है.

Advertisement

ओलंपिक समिति का टालने या जगह से बदलने से इनकार
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि लोग कई कारणों से इन देशों का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसके प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य यात्रा सलाह का पालन किया जाए. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि उसका ओलंपिक खेलों को स्थगित करने या स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है.

खतरे को बढ़ने देना अनैतिक
अधिकारियों ने पत्र में लिखा है कि जीका वायरस पहले की तुलना में अब अधिक गंभीर नजर आ रहा है और मच्छरों के खिलाफ चलाए गए कार्यक्रमों के बावजूद रियो क्षेत्र में स्थिति खराब होती जा रही है. पत्र में कहा गया है कि इस खतरे को बढ़ने देना अनैतिक है.

रियो ओलंपिक में आएंगे 5 लाख से ज्यादा लोग
इस सबके बाद बहुत जरूरी है कि डब्ल्यूएचओ जीका, ओलंपिक खेलों और यात्रा संबंधी सुझावों पर सबूतों के आधार पर मूल्यांकन करे. ओलंपिक खेलों का आयोजन रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होगा. इसमें पांच लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement