Advertisement

'टीम इंडिया के बारे में नहीं सोच रहा, फिलहाल फोकस IPL पर'

ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है, हालांकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह पाने की नहीं सोचना चाहते.

ऋषभ पंत (BCCI) ऋषभ पंत (BCCI)
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही आईपीएल में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पा रही हो, लेकिन ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है हालांकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह पाने की नहीं सोचना चाहते.

पंत ने अभी तक तीन अर्धशतक और दो 50 के करीब की पारियां खेली है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंत ने सिर्फ 29 गेंद में 69 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और टूर्नामेंट में बनाए रखा.

Advertisement

यह पूछने पर कि लगातार अच्छे प्रदर्शन से क्या वह भारतीय टीम में जगह बना सकेंगे, पंत ने कहा, ‘मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा. मैं फिलहाल सिर्फ आईपीएल खेल रहा हूं और हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.’

'धोनी, ब्रावो और वॉटसन में अभी काफी क्रिकेट बाकी है'

पंत ने कहा, ‘हमारी टीम में कोई गड़बड़ नहीं है. हमने हर मैच में छोटी-छोटी गलतियां की जो इस बार नहीं हुई और हम मैच जीत गए.’ पंत ने कहा,‘ हमने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन छोटी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आइंदा ये गलतियां नहीं हो.’

पंत के अलावा पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत ने कहा,‘हर कोई अलग है. वे शीर्षक्रम पर खेल रहे हैं और उन्हें रनरेट बनाए रखना है. वे अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं और मैं अपना काम कर रहा हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement