Advertisement

दिल्ली के हॉस्प‍िटल में एडमिट हुए ऋष‍ि कपूर, आलिया संग रणबीर देखने पहुंचे

ऋष‍ि कपूर दिल्ली के अस्पताल में हुए एडमिट. बता दें कुछ समय पहले ही वे न्यूयॉर्क से कैंसर का ट्रीटमेंट करा कर लौटे हैं.

ऋष‍ि कपूर ऋष‍ि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

एक्टर ऋष‍ि कपूर को रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली स्थ‍ित एक अस्पताल में एडमिट किया गया है. बताया जा रहा है कि ऋष‍ि को इंफेक्शन की वजह से भर्ती किया गया है. उनके साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह, बेटा रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऋष‍ि कपूर को इंफेक्शन की वजह से एडमिट किया गया है. ऋष‍ि ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'मुझे एक इंफेक्शन है, जिसका इलाज चल रहा है. कोई परेशानी की बात नहीं है. मुझे लगता है कि शायद प्रदूषण का असर है.'. फिलहाल, ऋष‍ि कपूर अस्पताल में बेहतर स्थ‍ित‍ि में हैं. ऋष‍ि के अस्पताल में एडमिट होने की खबर कुछ ही घंटों पहले ही आई है.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र, करण जौहर ने किया डेट का ऐलान

कैंसर से जंग लड़ चुके हैं ऋष‍ि

बता दें ऋष‍ि कपूर कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क से कैंसर का ट्रीटमेंट करा कर लौटे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में कई महीनों तक कैंसर का इलाज कराया और आख‍िरकार ठीक होकर वापस लौटे. इस दौरान नीतू उनके साथ हर वक्त रहीं. रणबीर और आलिया भी कई बार उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए. ट्रीटमेंट के वक्त भी ऋष‍ि फैंस को अपनी तबीयत से अपडेट रखते थे.

शादी से पहले काम्या ने एन्जॉय की बैचलर पार्टी, गर्ल गैंग साथ यूं दिए प

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋष‍ि कपूर को पिछली बार 2019 में फिल्म द बॉडी और झूठा कहीं का में देखा गया था. इसके अलावा राजमा चावल, मुल्क, 102 नॉट आउट, पटेल की पंजाबी शादी, कपूर एंड सन्स में भी ऋष‍ि नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों में द इंटर्न का नाम शामिल है. इसमें वे दीपिका पादुकोण संग काम कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement