Advertisement

फारूक अब्दुल्ला के समर्थन में ऋषि कपूर, कहा- PoK है पाकिस्तान का

एक्टर ऋषि‍ कपूर  फारूख अब्दुल्ला के बयान जम्मू कश्मीर हमारा है POK पाकिस्तान का से सहमत. ट्वीट कर कहा, 'मरने से पहले जाना चाहता हूूं पाक.'

ऋषि‍ कपूर और फारूख अब्दुल्ला ऋषि‍ कपूर और फारूख अब्दुल्ला
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि‍ कपूर ने फारूख अब्दुल्ला के POK को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए एक लंबा ट्वीट लिखा है. इस ट्वीट में उन्होंने फारूख अब्दुल्ला के बयान को सही बताते हुए लिखा है कि कश्मीर की समस्या के समाधान का एक यही सही तरीका है और वह मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते हैं.

Ind-Pak फाइनल मैच को लेकर ऋष‍ि कपूर ने किया ट्वीट, भड़के पाकिस्तानी

Advertisement

पिछले दिनों ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा था क पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता वैसे ही कश्मीर का जो हिस्सा है वो भारत का ही हिस्सा है. फारूख अब्दुल्ला ने ये भी कहा था कि चाहे कितनी ही जंग क्यों ना हो जाए ये सच कभी भी बदलने वाला है. फारूख अब्दुल्ला के इसी बयान पर अपनी सहमती जताते हुए ऋषि‍ कपूर ने ट्वीट किया, फारूख अब्दुल्ला जी, सलाम! मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं सर. जम्मू कश्मीर हमारा है और POK उनका है. यही एक तरीका है जिससे हम इस समस्या को सुलझा सकते हैं. इसके अलावा मैं 65 साल का हो गया हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देखें, बस करवा दीजिए सर, जय माता दी.'

Advertisement

ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, हुए ट्रोल

बता दें कश्मीर मुद्दे पर फारूख अब्दुल्ला ने कहा है, ''कश्मीर के लिए आजादी विकल्प नहीं है. भारत ने कश्मीर के पीठ में खंजर भोंका है.'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के एक मंत्री ने बिल्कुल सही कहा कि जिस समझौते के तहत कश्मीर के हिस्से को अधिगृहीत किया है, वो भूल गए हैं. इसके चलते आप कह रहे हैं कि ये हिस्सा आपका है. अगर आप कश्मीर के हिस्सा अपना होने की बात करते हैं, तो आपको उस समझौते का याद करना होगा.''

खेर ये पहली बार नहीं जब फारूख अब्दुल्ला अब्दुला ने कश्मीर मसले को लेकर वि‍वादित बयाना दिया है.

रणबीर की लीक फोटो पर ऋषि बोले- वो जवान हैं, किसी भी लड़की से मिल सकते हैं

फारूख अब्दुल्ला के इस बयान से सहमत होने की बात कहने वाले एक्टर ऋषि‍ कपूर के पाकिस्तान को देखने की इच्छा की एक बड़ी वजह ये भी है कि उनके पूवर्ज पाकिस्तान से ही थे. ऋषि कपूर पृथ्वीराज कपूर के पोते और राज कपूर के बेटे हैं. पृथ्वीराज कपूर का जन्म 3 नवम्बर 1906 को समुंदरी, लायलपुर-पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement