Advertisement

वो फिल्म जिसे ऋषि कपूर ने किया डायरेक्ट, ऐश्वर्या-अक्षय थे लीड रोल में

ऋषि कपूर ने फिल्म आ अब लौट चलें को डायरेक्ट किया था. ये ऋषि कपूर की पहली और आखिरी निर्देशित फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय के अलावा राजेश खन्ना भी नजर आए थे. इस फिल्म का निर्माण आरके बैनर के तले हुआ था.

ऐश्वर्या राय, ऋषि कपूर और अक्षय खन्ना ऐश्वर्या राय, ऋषि कपूर और अक्षय खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में है. इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों से लेकर आम फैंस इस घटना के बाद से काफी मायूस हैं और ऋषि कपूर से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज एक बार फिर वायरल हो रहे हैं. ऋषि कपूर की एक ऐसी ही तस्वीर फैंस के बीच ट्रेंड कर रही हैं जिसमें वे अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ऋषि कपूर ने किया था 'आ अब लौट चलें' को डायरेक्ट

ये तस्वीर फिल्म 'आ अब लौट चले' के दौरान क्लिक की गई थी. ऋषि कपूर ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. ये ऋषि कपूर की पहली और आखिरी निर्देशित फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय के अलावा राजेश खन्ना भी नजर आए थे. इस फिल्म का निर्माण आरके बैनर के तले हुआ था. ये फिल्म भारत से माइग्रेट हुए एनआरआई लोगों की कहानी पर फोकस डालती थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था.

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड हस्तियां और फैंस अपने चहेते एक्टर ऋषि कपूर के आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाए थे. ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहली खबर महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि वे पूरी तरह से टूट चुके हैं. गौरतलब है कि ऋषि कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. वे दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न में काम करने वाले थे. इस फिल्म में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर दीपिका और ऋषि ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement