Advertisement

गांधी परि‍वार पर भड़के ऋषि कपूर, पूछा- बाप का माल समझ रखा है क्या?

बॉलिवुड एक्टर ऋषि कपूर फिर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में हैं. ऋषि कपूर ने इस बार  गांधी परिवार पर हमला बोला है.

ऋष‍ि कपूर ऋष‍ि कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता एक बार अपने बयानों को लेकर सुर्ख‍ियों में आ गए हैं. सड़कों से लेकर फिल्म उद्योग और एयरपोर्ट्स के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखने को लेकर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली है.

ऋषि कपूर का कहना है कि ज्यादातर संपत्तियों पर गांधी फैमिली का नाम क्यों है? इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का नाम गांधी के नाम पर क्यों है? इसका नाम भगत सिंह भी हो सकता था या फिर ऋषि कपूर भी.

Advertisement

ऋषि ने पहला ट्वीट किया कि गांधी परिवार पर कांग्रेस के रखे नामों को बदला जाए. बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखो...बाप का माल समझ रखा है क्या?

उन्होंने लिखा है 'जब दिल्ली की सड़कें बदल सकती हैं तो कांग्रेस की संपत्ति या प्रॉपर्टी के नाम क्यों नहीं बदल सकते? चंडीगढ़ में था, वहां भी राजीव गांधी की संपत्ति? सोचो? क्यों?'

ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में कहा 'इसका नाम दिलीप कुमार, देव आनंद, अशोक कुमार या अमिताभ बच्चन के नाम पर भी रखा जा सकता है. हमें देश में महत्वपूर्ण सम्पत्तियों का नाम ऐसे व्यक्तियों के नाम पर रखना चाहिए जिन्होंने देश और समाज में कोई सहयोग दिया हो. हर चीज गांधी फैमिली के नाम पर नहीं होनी चाहिए. मैं इससे सहमत नहीं, आप लोग भी सोचना!'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement