Advertisement

जब ऋषि कपूर ने पहली बार अपने दोस्त को रुंधे गले से बताया, मुझे कैंसर हो गया

ऋषि कपूर के जाने की खबर से उनके दोस्त राज बंसल को सदमा लगा था. उन्होंने ऋषि के गुजरने के बाद ट्वीट किया था कि वो अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. राज ने लिखा था कि उन्होंने अपना बड़ा भाई और दोस्त खो दिया है.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लड़ते हुए उनका निधन हो गया था और ये खबर सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया था. उनके दोस्त राज बंसल को भी ऐसा ही सदमा लगा था. उन्होंने ऋषि के गुजरने के बाद ट्वीट किया था कि वो अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. राज ने लिखा था कि उन्होंने अपना बड़ा भाई और दोस्त खो दिया है.

Advertisement

ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात काफी वक्त तक छिपी रही और ये बात आखिरी दिनों में ही मीडिया के सामने आई. उनके निधन के बाद उनके परिवार ने पहली बार इस बात का खुलासा किया था कि ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर था. ऐसे में ऋषि कपूर के दोस्त और राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने ऋषि कपूर के दिल का दर्द बताया है. राज बंसल ने बताया कि कैसे कैंसर के बारे में बात करते-करते ऋषि कपूर का गला रुंध गया था.

कैंसर के बारे में ऐसे दी थी खबर

एक इंटरव्यू के दौरान राज ने कहा, 'उन्हें कैंसर होने की बात 2018 में पता चली थी लेकिन इसके बारे में परिवार के अलावा कोई नहीं जानता था. ये सितंबर, 2018 की बात है. उन्हें शाम को अमेरिका अपने इलाज के लिए जाना था. उन्होंने उसी दिन मुझसे फोन पर बात की थी. वो मुझे प्यार से ठाकुर बुलाया करते थे. मैंने फोन उठाया तो उन्होंने कहा, 'ठाकुर तेरे से बात करनी है... और ये कहते ही उनका गला रुंध गया.

Advertisement

मुझे महसूस हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है. तब उन्होंने मुझसे कहा, 'ठाकुर 5 मिनट में कॉल करना..' मैंने ठीक 5 मिनट बाद कॉल किया और पूछा, 'चिंटू सब ठीक तो है..' उनका गला फिर से रुंध गया. इसके बाद उन्होंने मुझे कहा, 'ठाकुर अच्छी खबर नहीं है, मुझे कैंसर हुआ है. मैं आज ही अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रहा हूं.'

आपको बता दें कि राज बंसल और ऋषि कपूर की दोस्ती काफी पुरानी है. यहां तक कि कैंसर का इलाज करवा कर जब ऋषि कपूर अमेरिका से वापस लौटे थे, तब भी राज उनसे मिलने मुंबई पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement