Advertisement

पापा ऋष‍ि कपूर को मिस कर रही हैं रिद्ध‍िमा, शेयर की पुरानी फोटो

ऋष‍ि कपूर की मौत के वक्त उनकी बेटी रिद्ध‍िमा कपूर साहनी मुंबई से दूर दिल्ली में थीं. लॉकडाउन के चलते वे अपने पापा को आख‍िरी बार देख भी नहीं पाईं.

रिद्ध‍िमा कपूर, ऋष‍ि कपूर रिद्ध‍िमा कपूर, ऋष‍ि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

दिग्गज अभ‍िनेता ऋष‍ि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को हमेशा के लिए अलव‍िदा कह दिया. उनकी मौत के वक्त उनकी बेटी रिद्ध‍िमा कपूर साहनी मुंबई से दूर दिल्ली में थीं. लॉकडाउन के चलते वे अपने पापा को आख‍िरी बार देख भी नहीं पाईं. मूवमेंट पास मिलने पर वे सड़क मार्ग से मुंबई दूसरे दिन पहुंचीं. ऐसे में पापा के साथ आख‍िरी पलों में ना होना उन्हें बहुत खल रहा है.

Advertisement

रिद्ध‍िमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पापा ऋष‍ि कपूर की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'लेजेंड्स हमेशा के लिए जीते हैं...मिस यू'. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने यह बताने की कोश‍िश की है कि वह अपने पापा को कितना मिस कर रही हैं. इससे पहले भी रिद्ध‍िमा सोशल मीडिया के माध्यम से पापा के वापस लौट आने की बात कह रही थीं.

उन्होंने ऋष‍ि के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा था- 'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. रेस्ट इन पीस मेरे योद्धा. मैं हर रोज आपको मिस करूंगी, मैं आपके फेस टाइम कॉल्स मिस करूंगी. काश मैं आपको अलविदा कहने के लिए वहां मौजूद होती. आपसे दोबारा मिलूंगी पापा. आपकी Mushk'.

बता दें रिद्ध‍िमा कपूर दिल्ली में रहती हैं. 30 अप्रैल को अचानक जब ऋष‍ि कपूर के मौत की खबर मिली तो दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों समेत रिद्ध‍िमा को मुंबई जाने की परमिशन दी थी. उन्हें सड़क मार्ग से जाने की अनुमत‍ि मिली थी. लंबा सफर और कम समय की वजह से वे अपने पापा ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन नहीं कर पाईं. हालांकि उन्होंने वीड‍ियो कॉल के जरिए अंतिम संस्कार में हिस्सा जरूर लिया.

Advertisement

एक्टर्स इरफान खान-ऋष‍ि कपूर को यहां दे श्रद्धांजल‍ि

नीतू कपूर ने ऋषि की फोटो शेयर करते हुए कहा- हमारी कहानी खत्म

थप्पड़ के बाद क्राइम थ्रिलर फिल्म करेंगी तापसी पन्नू, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

ये थी ऋषि की आखिरी फिल्म

बात करें ऋष‍ि कपूर की तो वे कुछ समय पहले ही कैंसर का इलाज करवाकर न्यूयॉर्क से लौटे थे. उनकी आख‍िरी फिल्म द बॉडी थी, जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी के साथ काम किया था. इसके बाद भी वे दो अन्य फिल्मों में नजर आने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते शूट‍िंग रुक गई और इस बीच ऋष‍ि ने हमेशा के लिए सभी को छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement