Advertisement

अमिताभ बच्चन को ऋषि कपूर में पसंद थी ये खास बात, शेयर की यादें

अमिताभ और ऋषि ने ओपेरा हाउस से जुड़ी अपनी यादें शेयर की थी. अमिताभ ने ऋषि की खासियत बताते हुए कहा कि वो गानों की काफी अच्छी लिपसिंग करते हैं.

ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

एक्टर ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे. एक्टर के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सबसे ज्यादा टूट गए हैं एक्टर अमिताभ बच्चन जिन्होंने ऋषि के साथ कई यादगार फिल्मों में काम किया है. अमिताभ बच्चन ने कई मौकों पर ऋषि कपूर से जु़ड़े कई दिलचस्प किस्से बताए हैं.

Advertisement

ऐसा भी एक किस्सा फिल्म 102 नॉट आउट से जुड़ा हुआ है. अमिताभ ने ओपेरा हाउस से जुड़ा किस्सा याद किया था. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर में 102 नॉट आउट के लिए ओपेरा हाउस आए थे. इस दौरान अमिताभ और ऋषि ने ओपेरा हाउस से जुड़ी अपनी यादें शेयर की. अमिताभ ने ऋषि की खासियत बताते हुए कहा कि वो गानों की काफी अच्छी लिपसिंग करते हैं.

अमिताभ और ऋषि की रॉयल ओपेरा हाउस से काफी यादें जुड़ी हैं, जिसे उन्होंने सबके साथ यहां साझा किया. अमिताभ और ऋषि की फिल्म अमर अकबर एन्थोनी भी यहां साल 1977 में लगाई गई थी, जिसमें शबाना आजमी, विनोद खन्ना, नीतू कपुर और परवीन बॉबी थे.

ऋषि ने ये भी बताया कि जब वो छोटे थे तो किस तरह ओपेरा हाउस में उन्होंने काम किया था. बिग बी ने भी बताया कि उन्होंने शुरुआती दौर में ओपेरा हाउस में फिल्में देखी हैं.

Advertisement

जब कैंसर का इलाज कराके 11 महीने 11 दिन बाद ऋषि कपूर आए मुंबई, हुए इमोशनल

नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

आपको बता दें कि करीब 26 साल बाद अमिताभ और ऋषि की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. इसके पहले दोनों ने 'अजूबा', 'अमर अकबर एंथनी', 'कभी-कभी', 'कुली' और 'नसीब' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement