Advertisement

ऋषि कपूर का नया वीडियो वायरल, सितारों ने जताई नाराजगी, उठाया ये सवाल

कुशाल टंडन ने बताया है कि गाने के अलावा एक और वीडियो वायरल है जहां एक शख्स घूम रहा है और ऋषि कपूर बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उन्होंने उस वीडियो को निजता का हनन बता दिया है.

ऋषि कपूर औॅर कुशाल टंडन ऋषि कपूर औॅर कुशाल टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

एक्टर ऋषि कपूर गुरुवार सुबह दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. ऋषि की श्रद्धांजलि में लोगों ने कई पोस्ट शेयर कीं, अपने-अपने अनुभव साझा किए और इस महान एक्टर को अपने ही अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर अस्पताल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीड‍ियो के आने के बाद कई सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर सवाल उठाए हैं. कैसे अस्पताल से इस तरह का वीड‍ियो बाहर आ सकता है.

Advertisement

ऋषि की वीडियो को देख कुशाल ने उठाए सवाल

बता दें ऋषि कपूर का पहले एक वीड‍ियो वायरल हुआ जिसमें उनके साथ एक फैन अस्पताल में गाना गा रहा था. इस वीड‍ियो को पसंद किया गया लेकि‍न ये 2 महीने पुराना था. इसके बाद गुरुवार देर शाम ऋषि कपूर का नया वीड‍ियो सामने आया. जिसे उनकी मौत से एक रात पहले का बताया गया. ये वीड‍ियो काफी इमोशनल कर देने वाला है. वीड‍ियो को देखकर ये साफ है कि उसे चोरी से हाइड कैमरे से शूट कि‍या गया है. इसी बात पर कई सेलेब्स की प्रतिक्र‍िया आनी शुरू हो गई है. कई लोगों ने अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.

टीवी एक्टर कुशाल ने ट्वीट करके लिखा- एक वीडियो वायरल है जहां अस्पताल के कर्मचारी या किसी और ने ऋषि कपूर की एक वीडियो रिकॉर्ड की है. मैंने देखी है. ये निजता का हनन है. अगर आपके पास भी ये वीडियो आया है तो इसे तुरंत डिलीट करें. इसे आगे शेयर ना करें.

Advertisement

अमिताभ बोले- ऋषि से मिलने कभी अस्पताल नहीं गया, उदास चेहरा नहीं देख सकता था

गली बॉय का मुराद बनने के लिए रणवीर ने ऐसे की तैयारी, लुक टेस्ट की तस्वीरें वायरल

अब कुशाल टंडन ने इसी ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया था. उन्होंने उस ट्वीट के जरिए यही सफाई दी थी कि जिस वीडियो की वो बात कर रहे हैं वो गाने वाले शख्स की नहीं, उनके पास कोई दूसरी वीडियो भी आई है.

कार्रवाई करने की मांग

वैसे इस समय ऋषि कपूर की उस वीडियो को लेकर कई तरह की बात कही जा रही है. पत्रकार सुरेश मैथ्यू ने भी उस वीडियो पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

वो ट्वीट करते हैं- ये बहुत ही परेशान करने वाली वीडियो है. ऋषि कपूर अपने बिस्तर पर हैं और किसी ने हिडन कैमरे के जरिए उनका वीडियो बनाया. अस्पताल को इसकी जांच करनी चाहिए और उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो को लेकर लोगों की नाराजगी साफ देखी जा सकती है. हालांक‍ि वीड‍ियो कहां से आया, किसने शूट कि‍या इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement