Advertisement

प्रेम चोपड़ा बोले- ऋषि कपूर के निधन को नीतू-रणबीर बहादुरी से ले रहे

ऋषि कपूर के अंकल प्रेम चोपड़ा ने उनके बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वे ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने नहीं जा पाए और इस बात का उन्हें अफसोस है. प्रेम चोपड़ा ने कहा, मैंने नीतू को कॉल किया था. वो और रणबीर इस बात को बहुत बहादुरी से ले रहे हैं.

प्रेम चोपड़ा-ऋषि कपूर प्रेम चोपड़ा-ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन को एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन फैन्स और परिवार संग फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स अभी भी इस दर्द को झेल नहीं पा रहे हैं. आज भी किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे.

ऐसे में कई स्टार्स और परिवार के सदस्य उनके बारे में बात कर रहे हैं और उनसे जुड़ी अनजानी बातें बता रहे हैं. अब ऋषि कपूर के अंकल प्रेम चोपड़ा ने उनके बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वे ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने नहीं जा पाए और इस बात का उन्हें अफसोस है. प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'मैंने नीतू को कॉल किया था. वो और रणबीर इस बात को बहुत बहादुरी से ले रहे हैं.'

Advertisement

ऋषि कपूर संग की थी मुलाकात

उन्होंने कहा, 'सोचिए इस बारे में वो (ऋषि) 2 साल से बीमार थे. लेकिन हां, मैं उनसे मिला था, जब वो यूएस से अपना इलाज करवा कर वापस लौटे थे. उस दिन मेरा जन्मदिन था, 23 सितम्बर 2019, और वो मेरे घर आए थे. उसके बाद मैं उनके घर उनसे मिलने गया था. वो अच्छे दिख रहे थे और उन्होंने मुझे बोला कि कैंसर के बारे में चिंता की बात नहीं है वो ठीक हो गया है. लेकिन फिर उन्होंने कहा कि उनकी इम्युनिटी कम हो गई है और उन्हें आराम की जरूरत है. इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया और वो अस्पताल में भर्ती हो गए.'

ऋषि के जाने के बारे में बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'ये एक बड़ा भारी नुकसान है. वो मेरे बहुत करीब थे. वो बहुत समझदार एक्टर थे, जो हमेशा मेहनत करता था. चीजों को लेकर उनकी अपनी सोच थी. उन्होंने कभी अपनी बात को दबाया नहीं. वो अपने विचार बेबाकी से रखते थे. उनकी बात को कभी-कभी लोग गलत समझ लेते थे. लेकिन फिर बाद में वापस आकर बताते थे कि उन्हें ऋषि की सोच समझ आ गई है.'

Advertisement

ऋषि कपूर संग काम करने के दिनों को याद करते हुए प्रेम चोपड़ा ने बताया, 'मैंने पटेल की पंजाबी शादी में उनके पिता का रोल निभाया था.'

बता दें कि ऋषि कपूर का देहांत 30 अप्रैल को मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में हुआ था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर और आलिया भट्ट संग अयान मुखर्जी और अभिषेक बच्चन शामिल हुए थे. रविवार को बाणगंगा में ऋषि के परिवार ने उनका अस्थि विसर्जन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement