Advertisement

ऋषि कपूर ने किया 'कपूर फैमिली' संग लंच

ऋषि कपूर ने  पूरे परिवार के साथ साथ लंच डेट का लुत्फ उठाया और ट्विटर पर फोटो शेयर की.

लंच डेट का लुत्फ उठाता कपूर परिवार लंच डेट का लुत्फ उठाता कपूर परिवार
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

जल्द 'कपूर एंड सन्स' फिल्म में नजर आने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने रविवार को मां, चाचा शशि कपूर सहित अपने पूरे परिवार के साथ लंच किया और कपूर एंड फैमिली के साथ समय बिताया.

ऋषि ने रविवार को ट्वीट किया , 'हकीकत. आज दोपहर कपूर एंड फैमिली ने कभी न खत्म होने वाला लंच किया. आपका स्वागत है मॉम. आपको देखकर अच्छा लगा शशि चाचा.'

Advertisement

ऋषि की मां पिछले माह अस्पताल में भर्ती थीं. ऋषि ने लंच के दौरान की कपूर परिवार के विभिन्न सदस्यों की तस्वीरें भी पोस्ट की.

ऋषि कपूर की मुख्य भूमिका वाली व शकुन बत्रा निर्देशित 'कपूर एंड सन्स' फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो रही है, जो एक कपूर परिवार के सदस्यों की कहानी है. इसमें ऋषि 90 से 99 साल के व्यक्ति की भूमिका में हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement