Advertisement

मॉब लिंचिंग पर बोले ऋषि कपूर- चंद लोगों की दादागीरी, दंगाई हैं ये

देशभर में बढ़ रहीं मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर तमाम सेलेब्रिटीज ने कड़ी आपत्त‍ि जताई है. अब इनमें ऋषि कपूर का नाम भी जुड़ गया है, जो इस समय अपनी फिल्म फिल्म मुल्क के कारण चर्चा में हैं.

ऋषि कपूर, तापसी पन्नू ऋषि कपूर, तापसी पन्नू
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

देशभर में बढ़ रहीं मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर तमाम सेलेब्रिटीज ने कड़ी आपत्त‍ि जताई है. अब इनमें ऋषि कपूर का नाम भी जुड़ गया है, जो इस समय अपनी फिल्म फिल्म मुल्क के कारण चर्चा में हैं.

ऋषि कपूर ने इंडिया टुडे टेलीविजन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में  कहा, "लोगों को मारने वाली भीड़ दंगाई है. देश में इन दिनों ऐसी घटनाओं का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लिंचिंग है क्या? दरअसल, एक आदमी से निपट लिया जाता है, लेकिन जब 10 लोग हो जाते हैं तो दादागीरी आ जाती है और 10 लोग एक आदमी को मार रहे हैं, ये दरअसल, दंगा और बदमाशी है."

Advertisement

मुल्क रिलीज से पहले भारत-पाक के रिश्तों पर ऋषि कपूर ने दी ऐसी सलाह

ऋषि ने लेफ्ट विंग और राइट विंग के नाम पर होने वाली राजनीति पर कहा, "मेरे दादा पृथ्वीराज कपूर ने 'पठान' नाम का प्ले किया था, ये उन दिनों काफी सेक्युलर प्ले था. हमें हमारे परिवार ने ये सब सिखाया है. देखिए जो गलत है, वो गलत है, इसमें राइट विंग, लेफ्ट विंग ये वाली कोई बात नहीं है. "

तापसी पन्नू ने कहा, "हमें पांचवीं क्लास से पढ़ाया जाता है कि भारत एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, इसके बाद जब हम असल दुनिया में दाखिल होते हैं तो दूसरी ही चीजें देखने को मिलती हैं. ऐसे में समझ ही नहीं जाता है जो पढ़ा वो सही था या जो कुछ सामने चल रहा है, वह सही है."

Advertisement

रणबीर की शादी के इंतजार में ऋषि कपूर, आलिया संग रिश्ते पर कहा...

अपनी फिल्म मुल्क के बारे में ऋषि ने कहा, "इस फिल्म की स्टोरी मुझे काफी अपीलिंग लगीं. हमने इसमें प्रीचिंग कुछ नहीं रखा है. हम सब कमर्शियल एक्टर हैं, हमने सिनेमैटिक लिबर्टी ली है. हमने इसमें एंटरटेनमेंट के साथ सब कुछ परोसा है और ऐसा कुछ कहा है जो प्रभावी और प्रसांगिक है."

बता दें कि  ऋषि कपूर और तापसी की ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी. इसके निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं. फिल्म धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement