Advertisement

महिला क्रिकेट टीम के लिए ऋषि ने किया ऐसा ट्वीट, लोगों ने कहा-शर्म करो

रविवार को हुए महिला विश्प कप फाइनल के लिए पूरा भारत एक्साइटेड था. सिलेब्स ने अपने-अपने तरह से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी थी. लेकिन एक्टर ऋषि कपूर ने एक विवादित ट्वीट कर दिया, जिससे वो ट्विटर पर ट्रोल हो गए.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

रविवार को हुए महिला विश्प कप फाइनल के लिए पूरा भारत एक्साइटेड था. सिलेब्स ने अपने-अपने तरह से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी थी. लेकिन एक्टर ऋषि कपूर ने एक विवादित ट्वीट कर दिया, जिससे वो ट्विटर पर ट्रोल हो गए.

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उस पल को दोहराने की आशा व्यक्त की, जब साल 2002 में नेटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी में अपना शर्ट उतारकर लहराया था.

Advertisement

इसके बाद ऋषि कपूर ट्विटर पर ट्रोल हो गए. एक यूजर ने लिखा- सर वो चीप बॉलीवुड एक्टर्स नहीं हैं, जो ऐसी शर्मनाक हरकतें करेंगे.

 

इसके तुरंत बाद ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने लिखा- मैंने क्या गलत कहा है? मैंने ये नहीं कहा कि किसी महिला क्रिकेटर को यह करना चाहिए. बस यह कहा कि सौरव गांगुली को यह शो दोहराना चाहिए. आपका दिमाग गंदा है डियर.

अब ऋषि कपूर ने यह बात सौरव गांगुली के लिए कही थी या महिला क्रिकेट टीम की केप्टन मिताली राज के लिए ये तो वही जानते हैं, लेकिन ऋषि कपूर को अपने ट्वीट्स को लेकर थोड़ा सावधान जरूर होना चाहिए.

पहले भी कर चुके हैं विवादित ट्वीट्स:

इसके पहले भी ऋषि विवादित ट्वीट्स कर के फंस चुके हैं. इस साल जून में जब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिडंत होने वाली थी तो ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था- 'बधाई हो पाकिस्तान! तुम फाइनल में आ गए? बेहतरीन! हमारे नीले रंग में तुम्हें रंगे देखकर खुशी हो रही है. अब नीले-पीले होने के लिए तैयार हो जाओ. हम तुम्हें पूरा नीला कर डालेंगे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement