Advertisement

न्यूयॉर्क में 27 लाख का जूता देख हैरान हुए ऋषि कपूर, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

ऋषि कपूर ने एक मजेदार ट्वीट किया है. ऐसा कि सोशल मीडिया यूजर्स बढ़ चढ़कर ऋषि कपूर के ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में 27 लाख का जूता देखकर हैरान हो गए हैं.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे हैं. इलाज के दौरान एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा गया है. हाल ही में ऋषि कपूर ने एक मजेदार ट्वीट किया है. ऐसा कि सोशल मीडिया यूजर्स बढ़ चढ़कर ऋषि कपूर के ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में 27 लाख का जूता देखकर हैरान हो गए हैं.

Advertisement

ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क में ब्रैंडेड स्नीकर स्टोर विजिट किया. इसके बाद वहां पर जूतों की भारी भरकम कीमतों को देखकर वे शॉक्ड हो गए. ट्विटर पर उन्होंने फैंस के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए लिखा- न्यूयॉर्क में सबसे बड़ा स्नीकर स्टोर, जहां मैंने 12,000 से ज्यादा स्टाइल और मॉडल के स्नीकर्स देखे. मैं हैरान हूं कि इन स्नीकर्स की कीमत USD 40,000 (Rs 27,56,900), USD 27,000 (Rs 18,60,907), USD 25,000 (Rs 17,23,062) और USD 20,000 (Rs 13,78,450) तक है. ज्यादातर की कीमत USD 5,000 (Rs 3,44,732) या उससे ऊपर है."

अपने दूसरे ट्वीट में ऋषि कपूर ने कुछ स्नीकर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस स्नीकर्स की कीमत को गौर से देखें. ये मुझे इस बात की याद दिलाते हैं कि- जूता सोना का हो या चांदी का- पहना तो जाता है पावों में.

Advertisement

ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद फैंस ने मजेदार जवाब दिए. एक यूजर ने लिखा- ये सब यहां चौक में 1000 और 500 में मिलते हैं. दूसरे एक यूजर ने लिखा- इतनी तो मेरी सैलरी भी नहीं है. ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स पर कई फैंस का महंगे स्नीकर्स को ना खरीद पाने का दर्द भी छलका है.

ऋषि कपूर कैंसर का ट्रीटमेंट खत्म कर कुछ महीनों में भारत लौटने वाले हैं. इस बीच ऋषि कपूर की अगली मूवी की भी अनाउंसमेंट हो गई है. वो ''झूठा कहीं का'' फिल्म में नजर आएंगे. इसका फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement