रणवीर की फ्लॉप फिल्मों का गुस्सा निर्देशकों पर, ऋषि बोले- बड़ा बजट नहीं संभाल पाए 'बंदर'

रणबीर कपूर की दो फ्लॉप फिल्मों के लिए ऋषि कपूर ने अनुराग कश्यप और अनुराग बसु को जिम्मेदार बताया. ऋषि ने गुस्से में दोनों डायरेक्टर्स को  बिना नाम लिए बंदर तक कह डाला. 

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

ऋषि कपूर ने डायरेक्टर अनुराग बसु और अनुराग कश्यप को आड़े हाथ लिया है. नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में ऋषि बेटे रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने पर दोनों निर्देशकों पर गुस्सा उतारते नजर आए. बेटे के डूबते करियर से परेशान ऋषि ने इन दोनों डायरेक्टर्स को बंदर तक कह  डाला.

ऋषि ने कहा, 'अनुराग? एक अनुराग कश्यप हैं, जिन्होंने बॉम्बे वेलवेट बनाई. लेकिन उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर जैसी बेहतरीन फिल्म भी बनाई थी. मैं बॉम्बे वेलवेट की कहानी समझ नहीं पाया. दूसरे हैं अनुराग बसु जिन्होंने बर्फी जैसी शानदारी फिल्म बनाई. मुझे बहुत खुशी हुई जब बर्फी के लिए मेरे बेटे को चुना गया. इस फिल्म ने रणबीर के करियर को नई पहचान दी.' ऋषि ने कहा,  'इसके बाद बसु ने गज्जा जासूस या जग्गा जासूस जो भी है फिल्म बनाई. यह फिल्म एकदम बकवास और गंदी थी.'

Advertisement

बड़ा बजट संभाल नहीं पाए बंदर 

ऋषि कपूर ने दोनों डायरेक्टर्स पर गुस्सा निकालते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से दोनों ही निर्देशक अपनी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही घुस गए थे. दोनों एक फिल्म को एक सीमित बजट में अच्छा बना सकते हैं. लेकिन जब बहुत बड़ा बजट उनके हाथ में दिया गया तो यह बंदर के हाथ में खिलौना आने जैसा था. दोनों डायरेक्टर ज्यादा बजट को हैंडल नहीं कर पाए.'

ऋषि ने इससे पहले भी जग्गा जासूस के फ्लॉप होने पर अनुराग बसु को खरी-खोटी सुनाई थी. तब उन्होंने अनुराग को गैर जिम्मेदार डायरेक्टर तक घोषित कर दिया था. उन्होंने कहा था कि निर्देशक फिल्म रिलीज करने से पहले किसी से सलाह नहीं लेते. ऐसा लगता है जैसे फिल्म नहीं.. न्यूक्लियर बॉम्ब बना रह हों. 

बच्चे की न्यूड तस्वीर पोस्ट करने पर ऋषि कपूर के खिलाफ शि‍कायत

Advertisement

कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर बतौर प्रोड्यूसर जुड़े थे. फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में रणबीर और कटरीना कैफ अहम रोल में थे. रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप की वजह से इस फिल्म की रिलीज में देरी होने की खबरें थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement