Advertisement

राम रहीम समेत धर्म गुरुओं को ऋषि कपूर ने बताया फ्रॉड, रखी ये मांग

ऋषि कपूर ने धर्म के नाम पर ठगी करने वाले और लोगों के विश्वास के साथ खेलने वाले ढोंगी बाबाओं पर निशाना साधा है. एक्टर ने ट्वीट कर राम रहीम और उनके जैसे ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

हमेशा से ही अपने ह्यूमर से विवादों में रहने वाले एक्टर ऋषि कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं. आजकल सुर्खियों में गरमाए राम रहीम मामले पर दिग्गज एक्टर ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट में ढोंगी धर्मगुरूओं के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ट्विटर पर ऋषि कपूर ने लिखा, ढोंगी. चोर-लुटेरे और धोखेबाज बाबाओं पर अंधभक्ति. सरकार को इन ढोंगियों को कड़ी सजा देनी चाहिए. सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, गुरमीत, आसाराम, नित्यानंद सभी क्रिमिनल हैं.

Advertisement

इससे पहले ऋषि कपूर ने गुरमीत समर्थकों पर भी हमला किया था. कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम के समर्थकों ने आगजनी और हिंसा की. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, डेरा की सभी संपत्तियों को बेचकर देश को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए. गुरमीत के फॉलोवर्स को शर्म आनी चाहिए. इनके लिए कोई सम्मान नहीं है.

 

हालांकि कुछ दिन पहले ऋषि कपूर ने कहा था कि मेरे ट्वीट्स को गंभीरता से ना लिया जाएं. मैं खुद के लिए ट्वीट करता हूं. बता दें, कल ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस के आरोप में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इसके बाद राम रहीम को जेल भेज दिया गया.  सोमवार को कोर्ट राम रहीम की सजा पर फैसला सुनाएगा. राम रहीम पर आए फैसले को बॉलीवुड सितारों ने सराहा है. वहीं सिंगर मीका को गुरमीत का समर्थन करने पर लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement