Advertisement

कब भारत वापस आएंगे ऋषि कपूर? एक्टर ने शेयर की जानकारी

Rishi Kapoor Talks about his Health कई रिपोर्ट्स के द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, ऋषि या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इसे लेकर बात नहीं की है.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

पिछले कुछ समय से ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. ऋषि ने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन कई रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, ऋषि या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इसे लेकर बात नहीं की है. ऋषि की पत्नी नीतू कपूर उनके साथ अमेरिका में ही मौजूद हैं और वे अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.  

Advertisement

अब कई महीने बाद ऋषि ने अपनी बीमारी के बारे में बात की है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में बताया 'मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. उम्मीद है मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और भगवान ने चाहा तो वापसी भी करूंगा. ये इलाज एक लंबी प्रक्रिया है और किसी भी व्यक्ति को इस प्रक्रिया से गुज़रने के लिए गजब का धैर्य चाहिए, जिसकी मुझमें कमी है.' उन्होंने फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अभी फिल्मों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं बस अपने आपको रिलैक्स माइंड के साथ रिफ्रेश करना चाहता हूं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऋषि की ट्रीटमेंट ठीक रही तो वे अप्रैल में मुंबई वापस लौट सकते हैं.

इससे पहले न्यूईयर के अवसर पर नीतू ने इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार के साथ एक फिल्म शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि वे इस साल कोई रिजॉल्युशन नहीं ले रही हैं बल्कि सबको शुभकामनाएं देना चाहेंगी. ऋषि कपूर अपनी पिछली फिल्म 'मुल्क' से काफी चर्चा में रहे थे. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स फिल्म राजमा चावल में भी नज़र आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement