Advertisement

IPL नीलामी पर ऋषि कपूर ने किया सवाल, मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?

सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने आईपीएल की नीलामी पर ट्वीट करते हुए अपनी सलाह दी.

ऋष‍ि कपूर ऋष‍ि कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने आईपीएल की नीलामी पर ट्वीट करते हुए अपनी सलाह दी. ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि, 'आईपीएल. एक विचार है. ऑक्शन में महिला क्रिकेटर्स क्यों नहीं. जेंडर में भेदभाव न हो, प्लेयिंग 11 में क्रिकेट खेलने वाले देशों के मिक्स खिलाड़ी हों. क्या ऐसा है कि मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?' आईपीएल सीजन-11 के लिए बेंगलुरु में दूसरे दिन खिलाड़ियों की नीलामी जारी है.  

Advertisement

रणवीर के जौहर का ऐलान करने वाले ऋषि ने किस बात पर हटा लिया ट्वीट

बता दें कि हाल ही में उन्होंने पद्मावत के करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध पर एक ट्वीट किया है. लेकिन इसे बाद में डिलीट भी कर दिया. ऋषि ने फिरंगी को बताया कपिल की फर्स्ट मूवी, लोगों ने कहा- सुबह ही लगा ली?

ऋषि कपूर ने व्यंग्य करते हुए लिखा था, रणवीर सिंह ने घोषणा की है कि यदि करणी सेना पद्मावती की रिलीज रोकती है तो वे जौहर करेंगे. इसके बाद ऋषि कपूर ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. ऋषि कपूर ने इसके साथ करण जौहर और रणवीर की तस्वीर भी शेयर की थी. ऋषि कपूर द्वारा ट्वीट डिलीट किए जाने से पहले इसे हजारों लोग देख चुके थे, अब इसका स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है. ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या ऋषि कपूर ने करणी सेना के डर से अपना ट्वीट डिलीट किया है.

Advertisement

पिछले दिनों ऋषि‍ कपूर ने फारूख अब्दुल्ला के POK को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए एक लंबा ट्वीट लिखा था. इस ट्वीट में उन्होंने फारूख अब्दुल्ला के बयान को सही बताते हुए लिखा था कि कश्मीर की समस्या के समाधान का एक यही सही तरीका है और वह मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement