Advertisement

ऋषि कपूर ने किया ट्वीट- लोकतंत्र हुआ काले से सफेद

ऋष‍ि कपूर हमेशा से अपने ट्वीट की वजह से सुर्ख‍ियों में रहते हैं. ऋषि कपूर ने अपनी सिंगल लाइन ट्वीट से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

ऋष‍ि कपूर ऋष‍ि कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीते जमाने के सुपरस्टार ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज को लेकर काफी पॉपुलर हैं. किसी भी घटना को लेकर अपनी राय सही मायनों में जाहिर करने से वो कभी नहीं चूकते हैं. उनके ट्विटर अकाउंट पर ऐसी कई 'स्ट्रेट - फॉरवर्ड' ट्वीट्स मिल जाएंगे.

बॉलीवुड हो या पॉलिटिक्स, ऋषि अपनी बात हमेशा स्पष्टता से कहते हैं. अभी हाल ही में दो बड़ी खबरों ने पूरी दुनिया को हिलाया हुआ है, तो ऐसे में ऋषि कपूर अपने विचार सोशल मीडिया पर जाहिर करने से कैसे पीछे रहते भला?

Advertisement

एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और काले धन को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगाया, तो दूसरी तरफ संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में हिलेरी क्लिंटन को हराकर डोनाल्ड ट्रम्प बाजी मार ले गए और अमेरिका के 45वें प्रेसिडेंट चुने गए. ऐसी दो बड़ी घटनाएं जब एक ही दिन में सामने आई, तो लोग अपने स्टाइल में सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर करने में लग गए. कहीं चुटकुले सामने आए तो कहीं लंबी-लंबी कहानियां. लेकिन ऋषि कपूर ने अपने सिंगल लाइन ट्वीट से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋषि ने लिखा , 'इन पिछले दो दिनों में दुनिया के बड़े लोकतंत्र काले से सफेद हो गए!' अपने इस एक स्टेटमेंट से ऋषि ने एक व्यंग्य तो मारा भारत के काले धन पर, जो मोदी जी के इस कदम की वजह से सफेद में तब्दील हो जाएगा. और उनका दूसरा इशारा था अमेरिका की तरफ जहां बराक ओबामा की बजाय अब राष्ट्रपति बनकर आए हैं डोनाल्ड ट्रम्प.

Advertisement

 

हालांकि यह कोई नस्लवादी टिप्पणी नहीं थी, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने ट्विटर पर ऋषि के इस स्टेटमेंट पर कमेंट करते हुए कहा कि खुद एक पब्लिक फिगर होते हुए उन्हें ऐसे स्टेटमेंट नहीं देने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement