Advertisement

ॠषिकेश: शिवरात्रि पर 30 लाख शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

करोड़ों शिवभक्तों का इंतजार खत्म हुआ. पूरा ॠषिकेश बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. शिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव मंदिर में 30 लाख से ज्यादा भक्तों ने जलाभिषेक किया.

ॠषिकेश में उमड़े शिवभक्त ॠषिकेश में उमड़े शिवभक्त
aajtak.in
  • ॠषिकेश,
  • 12 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

करोड़ों शिवभक्तों का इंतजार खत्म हुआ. पूरा ॠषिकेश बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. शिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव मंदिर में 30 लाख से ज्यादा भक्तों ने जलाभिषेक किया.

इंच-इंच खिसकते रहे लोग
सावन की शिवरात्रि का अलग मिजाज होता है. ॠषिकेश कांवड़ियों से अट गया. शहर की गलियों में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा. नीलकंठ मंदिर की ओर जाने वाले दोपहिया-चौपहिया वाहनों को इंच-इंच खिसकने में घंटों लगे. हरिद्वार-ॠषिकेश हाइवे शिवभक्तों से जाम था. नीलकंठ मंदिर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर शिव भक्तों का रेला था.

Advertisement

प्रशासन ने रखी थी 3 दिन की छुट्टी
प्रशासन ने कांवडियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्कूलों में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन की छुट्टी घोषित की हुई थी. हरिद्वार में कांवडियों की संख्या दो करोड़ पार कर चुकी है. महाशिवरात्रि साल में दो बार आती है. पहली फाल्गुन में और दूसरी सावन में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement