Advertisement

लैंडस्लाइड से बंद हुआ ऋष‍िकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे, तीर्थयात्र‍ियों की बढ़ी मुसीबत

चमोली जिले में भारी बारिश के बाद जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच लामबगड़ में पहाड़ी से भूस्खलन हो जाने तथा सड़क बह जाने से ऋष‍िकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया. इससे वहां हजारों गाड़ियां फस गईं.

जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच हुआ लैंडस्लाइड जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच हुआ लैंडस्लाइड
aajtak.in
  • गोपेश्वर,
  • 16 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

चमोली जिले में भारी बारिश के बाद जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच लामबगड़ में पहाड़ी से भूस्खलन हो जाने तथा सड़क बह जाने से ऋष‍िकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया. इससे वहां हजारों गाड़ियां फस गईं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन मलबे को साफ करने और सड़क को यातायात योग्य बनाने के लिये प्रयास कर रहा है.

Advertisement

उधर, सड़क बंद होने से बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ रही है. लामबगड़ में स्लाइडिंग जोन में भारी मलबा आ गया है जबकि लामबगड़ के करीब ही एक नाले के कटाव के कारण हाईवे का 30 मीटर से अधिक हिस्सा बह गया है.

मौके पर काम कर रहे सीमा सड़क संगठन के एक इंजीनियर ने बताया कि दो बड़ी मशीनें काम कर रही हैं और जल्द ही हाईवे को ठीक कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement