Advertisement

IPL9: कोलकाता ने पुणे को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया

आईपीएल 2016 का 20वें मैच कोलकाता ने पुणे को 2 विकेट से हराकर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की है. 161 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 3 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंकज श्रीवास्तव
  • कोलकाता,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने रविवार को खेले गए रोमांच से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 20वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम को दो विकेट से हरा दिया. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर हुए इस मैच में पुणे ने पहले खेलते हुए कोलकाता के सामने 161 रनों की चुनीती रखी, जिसे उसने 19.3 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस जीत ने नाइट राइडर्स को आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है.

Advertisement

सूर्यकुमार ने 60 रन बनाए
कोलकाता की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 49 गेदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. इसके अलावा यूसुफ पठान ने 27 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन जोड़े. आंद्रे रसेल ने 17 और आर. सतीश ने 10 रनों का योदगान दिया. उमेश यादव (नाबाद 7) ने छक्के के साथ कोलकाता को रोमांचक जीत दिलाई. पुणे की ओर से एल्बी मोर्क, थिसिरा परेरा और रजत भाटिया ने दो-दो विकेट लिए.

पुणे ने 160 रन बनाए
इससे पहले, कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अजिंक्य रहाणे (67) की अर्धशतकीय पारी की मदद से मेजबान टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 160 रन बनाए. रहाणे के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 31 रनों की पारी खेली. अंतिम क्षणों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए. अंतिम पांच ओवरों में पुणे ने दो विकेट पर 60 रन बनाए.

Advertisement
स्कोरकार्ड

IPL 2016 का कार्यक्रम देखें


रहाणे और स्मिथ ने 24 रनों पर फाफ दू प्लेसिस (4) का विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. यह इस टीम की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई. स्मिथ 80 के कुल योग पर आउट हुए जबकि थिसिरा परेरा (12) का विकेट 99 के कुल योग पर गिरा. रहाणे 52 गेदों पर तीन छक्के और चार चौके लगाने के बाद 119 के कुल योग पर आउट हुए. एल्बी मोर्कल (16) ने नौ गेंदों पर दो छक्के लगाए और 133 के कुल योग पर उमेश यादव का शिकार हुए. इसके बाद धोनी और रजत भाटिया (नाबाद 1) ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और 11 गेंदों पर 27 रन जोड़े.

कोलकाता की ओर से आर. सतीश , उमेश, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया. आईपीएल में नई शामिल हुई पुणे टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने पांच मैचों में से लगातार चार में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, केकेआर ने पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement