Advertisement

हार से IPL सीजन-9 की शुरुआत करने वाले MI के कप्तान रोहित बोले- हमने कम रन बनाए

पिछली साल की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस ने इस साल आईपीएल के नौंवे सत्र में हार से शुरुआत की. टीम को ओपनिंग मुकाबले में पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए.

पुणे ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 126 रन बनाए पुणे ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 126 रन बनाए
अंजलि कर्मकार
  • मुंबई,
  • 10 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:01 AM IST

पिछली साल की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस ने इस साल आईपीएल के नौंवे सत्र में हार से शुरुआत की. टीम को ओपनिंग मुकाबले में पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए.

मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट पर बनाए 121 रन
मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में पुणे की टीम ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 126 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘पिच ठीक लग रही थी, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 121 रन काफी नहीं थे. इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उम्मीद करते हैं कि हम बैठकर इस बारे में सोचेंगे.’

Advertisement

इसलिए गंवाया मैच
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ‘हमने नहीं सोचा था कि गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी. मुझे लगता है कि उन्होंने शुरुआत में गेंद को स्विंग कराया और हमारा शॉट चयन भी अच्छा नहीं था, जिसके कारण हमने मैच गंवा दिया.’ रोहित ने कहा, ‘हम यहां से कोलकाता जाएंगे, वहां हमारी कुछ अच्छी यादे हैं, हमने वहां दो खिताब जीते हैं. अभी सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है. डरने की जरूरत नहीं है.’

धोनी ने टीम को दिया जीत का क्रेडिट
दूसरी तरफ पुणे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. धोनी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें इससे बेहतर शुरुआत मिलती. गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है. खासकर रजत भाटिया को. उसने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल क्षेत्रों में गेंदबाजी की. शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद वे मुश्किल में घिर गए.’

Advertisement

रहाणे और डुप्लेसिस ने किया काम आसान
धोनी ने कहा, ‘जब काफी रन नहीं बनाने होते, तो बल्लेबाजों के लिए थोड़ा आसान रहता है. रहाणे और डुप्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए काम आसान कर दिया. अगर शुरुआत में विकेट गिरते तो मुश्किल हो सकती थी.’

मैन ऑफ द मैच बने रहाणे
रहाणे को 42 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने कहा, 'यह वानखेड़े के पारंपरिक विकेट की तरह नहीं था. दोहरी गति से गेंद आ रही थी और ऐसे में टाइमिंग महत्वपूर्ण थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement