
एक्ट्रेस जेनेलिया ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है. बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशुमख फिर से पापा बन गए हैं. रितेश-जेनेलिया का दो साल का बेटा रियान भी है. रितेश ने ट्विटर पर इस खुशखबरी का ऐलान किया.
रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बड़े बेटे रियान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी आई और बाबा ने मुझे छोटा भाई गिफ्ट किया है. अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं. लव रियान.'
मंगलवार को जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जो उनके बेबी बंप के साथ फोटोशूट की तस्वीर है. आपको बता दें कि जेनेलिया और रितेश ने 3 फरवरी 2012 को लव मैरिज की थी. इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इन दोनों की ही डेब्यू फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से हुई थी.
दीपिका शर्मा