Advertisement

रि‍तेश देशमुख-जेनेलिया ड‍िसूजा को बेटा हुआ, बॉलीवुड ने दी बधाई

बॉलीवुड अभ‍िनेता रि‍तेश देशमुख के घर खुश‍ियों ने दस्तक दी है. रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने आज बेटे को जन्म दिया है. रि‍तेश ने ट्वीट कर यह खुशखबरी दुनियावालों से शेयर की है.

रि‍तेश और जेनेलिया रि‍तेश और जेनेलिया
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

बॉलीवुड अभ‍िनेता रि‍तेश देशमुख के घर खुश‍ियों ने दस्तक दी है. रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया. रि‍तेश ने ट्वीट कर यह खुशखबरी दुनियावालों से शेयर की.

रि‍तेश और जेनेलिया पिछले दिनों ही सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी और रिसेप्शन में शरीक हुए थे. महाराष्ट्र के सीएम रहे  दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे रितेश और जेनेलिया 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे.

2003 से एक दूसरे को डेट कर रहे रितेश-जेनेलिया ने 'तुझे मेरी कसम' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी कई फिल्मों ने साथ काम किया है.

Advertisement

रितेश-जिनेलिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

And humongous congratulations to @Riteishd and @geneliad on being proud parents to a baby boy!!!!! Love you lots!!!!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement