Advertisement

'बैंजो' का फर्स्ट लुक जारी, लंबे बालों में ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं रितेश

कुछ दिनों से लंबे बालों में नजर आ रहे रितेश देशमुख के इस नए लुक की वजह सामने आ गई है. मंगलवार को रितेश की आने वाली फिल्म 'बैंजो' का फर्स्ट लुक जारी हुआ, जिससे पता चलता है कि रितेश इस फिल्म में बड़े बाल के साथ ड्रमर का किरदार निभाएंगे.

रितेश देशमुख रितेश देशमुख
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों फिल्म 'बैंजो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ है जिससे पता चलता है कि इस फिल्म में रितेश देशमुख लंबे बालों के साथ एक ड्रमर की भूमिका निभाएंगे.

रितेश अपने किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि यह पहला मौका है जब वह एक बैंड मेंबर की भूमिका निभा रहे हैं. वो इस फिल्म में बिंदास लुक में नजर आ रहे हैं. रितेश के साथ इस फिल्म में नरगिस फाखरी भी नजर आएंगी.

Advertisement

खबरों की मानें तो यह फिल्म कहानी से ज्यादा, एक जर्नी है. एक ऐसी जर्नी जिसमें इंसान अपने सपने को पूरा करने के लिए सात समंदर पार चला जाता है. इस जर्नी के दौरान इंसान छलांग लगाता है, उड़ता है, उठता है, ठोकर खाता है और फिर खड़ा होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement