Advertisement

ऋतु नंदा की शोक सभा में भावुक दिखा कपूर परिवार, अमिताभ बच्चन की आंखें हुईं नम

अमिताभ बच्चन ने मंच पर खड़े होकर ऋतु नंदा के लिए कुछ पंक्तियां पढ़ीं और फिर अपनी बात कहने के बाद वह भावुक होते दिखे.

शोक सभा में बैठे दिग्गज सितारे शोक सभा में बैठे दिग्गज सितारे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा ने 14 जनवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हाल ही में कपूर परिवार ने ऋतु नंदा की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें पूरा कपूर परिवार और बच्चन परिवार के सदस्य शामिल हुए. अमिताभ बच्चन ने मंच पर खड़े होकर ऋतु नंदा के लिए कुछ पंक्तियां पढ़ीं और फिर अपनी बात कहने के बाद वह भावुक होते दिखे.

Advertisement

इस शोक सभा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. वीडियो में अमिताभ अपनी समधन ऋतु को एक आदर्श बेटी, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श बहन और एक आदर्श मां बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ऋषि कपूर, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को भावुक होते साफ देखा जा सकता है. दरअसल, शोक सभा में जैसे ही राजकपूर की आइकॉनिक फिल्म मेरा नाम जोकर का यादगार गाना जीना यहां, मरना यहां... सिंगर ने गाया. ये सुनते ही कपूर परिवार की आंखों में आंसू भर आए. ये बेहद भावुक कर देने वाला पल था क्योंकि राजकपूर की बेटी ऋतु नंदा की शोक सभा में राजकपूर की फिल्म का गाने की धुन को बजाया गया.

मालूम हो कि ऋतु कैंसर की बीमारी से जूंझ रही थीं. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. ऋतु के कैंसर का पता साल 2013 में चला था और तब से लेकर अब तक वह इस बीमारी से जंग लड़ रही थीं.

Advertisement

दो दिग्गज परिवारों से था संबंध

ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया गया था जहां कई दिग्गज सितारे शरीक हुए और इस मौके पर सभी भावुक होते नजर आए. ऋतु नंदा का जन्म कपूर खानदान में हुआ. वो राज कपूर की बेटी थीं और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन की बहन थीं. उनका संबंध बच्चन परिवार से भी है. अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन उनकी बहू हैं. लेकिन इन सबके इतर भी ऋतु नंदा की सशक्त पहचान रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement