Advertisement

टीवी एक्टर ऋत्व‍िक धनजानी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, सेलेब्स ने किया ये कमेंट

ऋत्व‍िक धनजानी ने एक फोटो साझा की है. यूं तो तस्वीर शानदार है, लेक‍िन इसमें उनकी तस्वीर नहीं बल्क‍ि उनका कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है. ऋत्व‍िक ने अपनी ही फोटो पर फनी कमेंट किया है.

ऋत्व‍िक धनजानी ऋत्व‍िक धनजानी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

टीवी एक्टर ऋत्व‍िक धनजानी ने सोशल मीड‍िया पर अपने एक शर्टलेस फोटो साझा की है. इसमें वे किसी टेरेस पर खड़े नजर आ रहे हैं. यूं तो तस्वीर शानदार है, लेक‍िन इसमें उनकी तस्वीर नहीं बल्क‍ि उनका कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है. ऋत्व‍िक ने अपनी ही फोटो पर फनी कमेंट किया है.

ऋत्व‍िक ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सनकिस्ड नहीं सन बर्न्ट (जला हुआ)'. भले ही ऋत्व‍िक को यह फोटो सन बर्न्ट लगे लेक‍िन फैंस और सेलेब्स को तो वे हैंडसम लग रहे हैं. सभी ने कमेंट कर उनकी तारीफ भी की है.

Advertisement

आशा नेगी संग ब्रेकअप की थी खबरें

पिछले दिनों ऋत्व‍िक, आशा नेगी के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे. दोनों के अफेयर के किस्सों के बाद उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था. हालांकि दोनों ही सेलेब्स ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. इस वजह से फैंस कन्फ्यूज भी थे.

कुछ समय बाद ऋत्व‍िक ने आशा को उनकी वेब सीरीज 'बारिश सीजन 2' के लिए शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने बारिश के पोस्टर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था- प्यार में डूबने के लिए तैयार हो जाइए. साथ ही उन्होंने आशा को टैग भी किया था. वहीं आशा ने ऋत्विक की इस पोस्ट को शेयर करते हुए हगिंग फेस इमोजी बनाया था. उनके इस पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके बीच सब ठीक है.

Advertisement

हिंदी फिल्मों में यूज हुए मजेदार टंग ट्विस्टर, बोलने में छूट जाएंगे पसीने

मेकर्स ने जब बिना लीड हीरोइन के बनाई फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हुआ हाल

गौरतलब है कि 2019 में खबरें आई थी कि दोनों शादी करने की प्लानिंग में हैं. हालांकि, दोनों ने ही इस खबर को नकार दिया था. आशा और ऋत्विक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों 6 साल से डेट कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. दोनों ने कपल के तौर पर नच बलिए में भी हिस्सा लिया था और शो जीता था. शो पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement