Advertisement

रिवाल्डो बोले- लियोनेल मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी

रिवाल्डो ने कहा, 'वर्तमान में लियोनेल मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हैं.'

लियोनेल मेसी लियोनेल मेसी
विश्व मोहन मिश्र
  • रियो डी जनेरियो,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

ब्राजील फुटबॉल दिग्गज रिवाल्डो ने कहा कि अर्जेटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. रिवाल्डो ने कहा कि अगर मौका मिले, तो वह भी मेसी के साथ खेलना चाहेंगे.

'गोल डॉट कॉम' को दिए बयान में बार्सिलोना के साथ दो बार स्पेनिश लीग खिताब जीतने वाले आक्रामक मिडफील्डर रिवाल्डो ने कहा, 'मैं मेसी के साथ मैच खेलना चाहूंगा. यह शानदार होगा. वर्तमान में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हैं.'

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक रिवाल्डो ने कहा कि उनके समय में फुटबॉल का खेल बहुत मुश्किल था और कहीं न कहीं इस खेल के स्तर तक पहुंचने में वर्तमान की पीढ़ी पीछे रही है.

कोहली पर सवाल से कांग्रेस का तंज: शादी से पहले BJP से इजाजत लें नौजवान

उन्होंने कहा, 'मेरे समय में आज की तुलना में कई अच्छे खिलाड़ी हुआ करते थे, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनौती दे सकते थे. फीगो, डेल पिएरो और टोट्टी जैसे खिलाड़ी.'

रिवाल्डो ने कहा कि आज आप कुछ गिने चुने के खिलाड़ियों के बारे में ही सुनते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि मैं मेसी और रोनाल्डो को चुनौती दे सकता हूं, क्योंकि मेरे समय में फुटबॉल का खेल बहुत मुश्किल था.'

ब्राजील के लिए 45 वर्षीय रिवाल्डो ने 1993 से 2003 के बीच 74 मैच खेले और 35 गोल दागे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement