Advertisement

अब रिवीजन का आया समय, याद रखें ये बातें

बोर्ड एग्जाम्स में अच्छे नंबर लाने हैं तो अब तैयारी छोड़कर रिवीजन में जुट जाएं. क्योंकि एग्जाम में सिर्फ एक दो दिन ही रह गए हैं और ऐसे वक्त में रिवीजन ही सबसे ज्यादा काम आता है...

बोर्ड एग्जाम्स के लिए प्रतिकात्मक फोटो बोर्ड एग्जाम्स के लिए प्रतिकात्मक फोटो

परीक्षा के लिए सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस दौरान अगर रिवीजन या सैंपल पेपर हल करने के लिए मिल जाए तो एग्जाम आसानी से क्रैक किया जा सकता है. यदि कोई टॉपिक कवर नहीं हो पाया तो उसे भी इस दौरान सॉल्व किया जा सकता है. सही तरीके से रिवीजन करने पर न सिर्फ सारे विषयों को इसके दायरे में लाकर स्कोर अच्छा हासिल किया जा सकता है, बल्कि पढ़ाई का भी संतुलन बना रहता है.

BOARD EXAM: सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्‍यान...

Advertisement

जानिये आख‍िरी समय में कैसी हो आपकी तैयारी

1. ग्रुप स्टडी करें. क्योंकि इस समय आप जितनी ज्यादा ग्रुप स्टडी करेंगे आपका कॉन्सेप्ट उतना ही क्लीयर होगा.

2. किसी सब्जेक्ट में यदि कोई कंफ्यूजन या डाउट है तो उसे क्लीयर करें. इसके लिए आप अपने दोस्तों, टीचर्स या अपने घर के बड़ों की मदद ले सकते हैं.

बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा नंबर लाने हैं तो ये करें

3. जरूरी प्वॉइंट्स को नोट करें. रिवीजन में इनसे सबसे ज्यादा मदद मिलती है.

4. पढ़ाई के लिए किसी बाहरी किताबों की बजाय अपनी स्कूल की किताबों पर ही ध्यान दें. क्योंकि सवाल वहीं से आएंगे. इसलिए आपकी तैयारी भी वहीं से होनी चाहिए.

5. ज्यादा तनाव न लें. क्योंकि तनाव की वजह से आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है. याद किया हुआ भी आप भूल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement