Advertisement

'स्वाभि‍मान रैली' से पहले लालू ने पेश की बिहार चुनाव में सीट बंटवारे की नई तस्वीर

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना में होने जा रही 'स्वाभि‍मान रैली' से पहले मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. लालू ने कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. उन्होंने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी तस्वीर साफ की.

रैली से पहले लालू ने किया मोदी सरकार पर वार रैली से पहले लालू ने किया मोदी सरकार पर वार
aajtak.in
  • पटना,
  • 29 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना में होने जा रही 'स्वाभि‍मान रैली' से पहले मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. लालू ने कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. उन्होंने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर एक नई तस्वीर पेश की.

लालू ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश तानाशाही की ओर जा रहा है. हर ओर निराशा का माहौल है, इसलिए देश हमारी तरफ देख रहा है. बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक प्रदेश का नहीं, बल्कि‍ 'देश का चुनाव' है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री के DNA वाले बयान से बिहार की जनता आहत है.

'अपने हिस्से की 2 सीट सपा को देंगे'
आरजेडी सुप्रीमो ने चुनाव में सीटों के बंटवार को लेकर एक नई तस्वीर पेश की. दरअसल, महागठबंधन के बीच पहले यह तय हुआ था कि आरजेडी-जेडीयू 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि 40 सीटें कांग्रेस को दी जाएंगी. बाकी 3 सीटें सपा के लिए छोड़ा जाना था. अब लालू ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अपने हिस्से की 2 सीटें सपा को देगी.

लालू के नए फॉर्मूले के हिसाब से बिहार के कुल 243 विधानसभा सीटों में से आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और सपा क्रमश: 98, 100, 40 व 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि यह समीकरण सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को भाएगा या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है.

Advertisement

'भीड़ से पूरा पटना भर जाएगा'
लालू ने कहा कि स्वाभिमान रैली में भीड़ की वजह से पूरा पटना भर जाएगा. उन्होंने रैली में आने वाले नेताओं से अनुरोध किया कि कहीं भी नर्तकी का डांस नहीं कराएं.

'हार्दिक की रैली थी सेंटीमेंटल'
लालू ने दावा किया कि पटना की रैली में गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल की रैली से ज्यादा भीड़ होगी. उन्होंने हार्दिक की रैली को 'सेंटीमेंटल' करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement