Advertisement

बजट न टालने पर भड़के लालू, पीएम मोदी को बताया 'इंडियन ट्रंप'

लालू बोले कि ई. अहमद संसद के वरिष्ठ सदस्य थे, आज के दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होनी चाहिए थी. आज बजट पेश करके सरकार ने असंवेदनशीलता और अमानवीयता दिखाई है. साथ ही लालू ने कहा कि पीएम मोदी इंडियन ट्रंप हैं, दोनों ही दिक्कतें पैदा करते हैं.

लालू का पीएम मोदी पर वार... लालू का पीएम मोदी पर वार...
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद ई अहमद की मौत के बावजूद एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इंडिया टुडे से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक वर्तमान सांसद की मौत के बावजूद भी संसद की कार्यवाही को स्थगित ना करके गलत किया है, वहीं मौत के बावजूद सरकार बजट पेश कर रही है.

Advertisement

लालू बोले कि ई. अहमद संसद के वरिष्ठ सदस्य थे, आज के दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होनी चाहिए थी. आज बजट पेश करके सरकार ने असंवेदनशीलता और अमानवीयता दिखाई है. साथ ही लालू ने कहा कि पीएम मोदी इंडियन ट्रंप हैं, दोनों ही दिक्कतें पैदा करते हैं.

बजट पर लालू बोले कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट यह केवल खोखले वादों से भरा हुआ था और इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं है. पीएम मोदी को ‘इंडियन ट्रंप’ बताते हुए लालू ने कहा कि सरकार को बजट में नोटबंदी से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़े असर पर फोकस करना चाहिए और बताना चाहिए कि केंद्र सरकार को नोटबंदी के बाद से कितना कालाधन मिला है.

लालू यादव बोले कि नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है, बजट में सरकार को इस पर बोलना चाहिए कि नोटबंदी के बाद सरकार कितना कालाधन वापस मिला है.

Advertisement

इनकम टैक्स में राहत: 3 लाख की कमाई टैक्स फ्री, करदाताओं को 12,500 का फायदा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement