Advertisement

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के अस्पताल में भर्ती

सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद का शुगर लेवल बढ़ गया है, और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. सुबह उठने के बाद लालू प्रसाद असहज महसूस कर रहे थे. लालू यादव ने तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
सना जैदी/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर रिहा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. लालू यादव को शनिवार सुबह इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद का शुगर लेवल बढ़ गया है, और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. सुबह उठने के बाद लालू प्रसाद असहज महसूस कर रहे थे. लालू यादव ने तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

आईजीआईएमएस में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की टीम लालू प्रसाद के इलाज और देखभाल में लगी हुई है. आईजीआईएमएस के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट मनीष मंडल ने बताया कि लालू प्रसाद बार-बार चक्कर आने की शिकायत कर रहे हैं. जिसके बाद विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो लालू के चैकअप में लगी हुई है. डॉ मनीष मंडल ने बताया कि लालू को पहले से ही किडनी की बीमारी है, साथ ही शुगर की बीमारी भी है.

लालू को मिली थी 6 हफ्ते की जमानत

गौरतलब है कि लालू यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली थी, उन्हें ये जमानत मेडिकल ग्राउंड पर मिली थी. लालू को ये जमानत रांची हाईकोर्ट से मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement