Advertisement

आग में खाक हुए मॉल में लालू की बेटी की हिस्सेदारी: सुशील मोदी

सुशील मोदी की मानें तो प्रवीण कुमार ने अपने रसूख के चलते मॉल के निर्माण में नियमों की धज्जियां उड़ाईं. लिहाजा इमारत के भीतर आग से निपटने के कोई इंतजाम मौजूद नहीं थे. मोदी का दावा है कि मॉल के भीतर आग बुझाने के उपकरण भी काम नहीं कर रहे थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों का सिलसिला जारी है. शनिवार को मोदी ने लालू की बेटी रोहिणी यादव की बेनामी संपत्ति के खुलासे का दावा किया. मोदी का कहना था कि पटना के जीवी मॉल में रोहिणी आचार्य की हिस्सेदारी है. ये वही मॉल है जिसमें शनिवार सुबह भयंकर आग लगी थी. आग में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी.

Advertisement

'लापरवाही से लगी आग'
सुशील मोदी की मानें तो जीवी मॉल में लगी आग बिल्डर की लापरवाही का नतीजा है. मॉल आरजेडी के दबंग नेता प्रवीण कुमार के नाम है. प्रवीण कुमार लालू के बेहद करीबी माने जाने वाले श्री नारायण यादव के बेटे हैं. यादव फिलहाल आरजेडी विधायक हैं और कई सालों तक राज्य के नगर विकास मंत्री रह चुके हैं.

'रसूख के चलते तोड़े नियम'
सुशील मोदी की मानें तो प्रवीण कुमार ने अपने रसूख के चलते मॉल के निर्माण में नियमों की धज्जियां उड़ाईं. लिहाजा इमारत के भीतर आग से निपटने के कोई इंतजाम मौजूद नहीं थे. मोदी का दावा है कि मॉल के भीतर आग बुझाने के उपकरण भी काम नहीं कर रहे थे. मॉल के बगल में ही एक पेट्रोल पंप है और अगर आग यहां तक फैलती तो ये हादसा और ज्यादा बड़ी तबाही का सबब बन सकता था. सुशील मोदी की मांग थी कि प्रवीण कुमार के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

Advertisement

'कौड़ियों के दाम बेची हिस्सेदारी'
सुशील मोदी का कहना है कि प्रवीण कुमार ने लालू यादव को खुश करने के लिए तीन साल पहले मॉल के भीतर 983 वर्ग फुट की संपति रोहिणी आचार्य को बेची थी. इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 96 लाख रूपये थी. लेकिन प्रवीण ने इसे महज 59 लाख रूपये में बेचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement