Advertisement

शराबबंदी के नए कानून में संशोधन जरूरी: रघुवंश प्रसाद सिंह

शराबबंदी के मामले पर उन्होंने कहा कि बिहार में जो पीता है उसे शराब मिल रही है. लेकिन तीन गुणा दाम में. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि शराबबंदी तो ठीक है लेकिन कानून जो बना है वो ठीक नही है.

रघुवंश प्रसाद रघुवंश प्रसाद
प्रियंका झा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला जारी है. वहीं रघुवंश प्रसाद ने अपने दल के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहाई को कोर्ट का फैसला कह कर टाल दिया. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर सरकार के ढिलाई से उन्हें जमानत मिली है तो इसकी जांच होनी चाहिए.

नीतीश कुमार को सीएम बनाना मजबूरी
लेकिन रघुवंश प्रसाद ने शहाबुद्दीन कि उस बात का भी समर्थन किया जिसमें शहाबुद्दीन ने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थिति वश बिहार के मुख्यमंत्री है. रघुवंश प्रसाद यादव ने कहा नीतीश कुमार पहले से मुख्यमंत्री थे इसलिए महागठबंधन ने फैसला लिया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने हम तो सहमत नही थे. लालू प्रसाद यादव सजाफ्या नहीं होते तो क्या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन जाते. आरजेडी जनता दल यू से बडी पार्टी है. नीतीश कुमार का अपना कोई जनाधार नही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आभामंडल से महागठबंधन की सरकार नही बनी है उसके बाद कई चुनाव हुए तो उनका आभामंडल तो काम नही आया.

Advertisement

'जो शराब पीता है, उसे मिल रही है'
शराबबंदी के मामले पर उन्होंने कहा कि बिहार में जो पीता है उसे शराब मिल रही है. लेकिन तीन गुणा दाम में. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि शराबबंदी तो ठीक है लेकिन कानून जो बना है वो ठीक नही है. गांव में लोग शराबबंदी को अच्छा मान रहें है लेकिन नया कानून जो बना है उसको लेकर नाराजगी है शराब रखने पर जेल भेजने की सजा हो या फिर सामूहिक जूर्माना का जो प्रावधान है उसका एक आदमी समर्थन नही करता. रघुवंश प्रसाद यादव ने कहा कि नालंदा की घटना का असर शराबबंदी पर पड़ेगा. पक्षपात नहीं होना चाहिए. बेकसूर को सजा नहीं होनी चाहिए. नए कानून में बेकसूर को ही सजा होगी. उन्होंने कहा कि इस कानून का संशोधन होना चाहिए. इस कानून से सरकार के इमेज भी गड़बड़ा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement